Oct 27, 2024

ये है दुनिया का इकलौता नॉनवेज फल, ताकत में चिकन मटन का भी बाप

Suneet Singh

अंजीर

तमाम ड्राई फ्रूट्स की तरह अंजीर भी एक ड्राई फ्रूट है। इसमें तमाम पौष्टिक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं।

Credit: facebook

मांसाहारी फल है अंजीर

हालांकि अंजीर खाने वालों को भी शायद ये पता हो कि यह एक फल है। जी हां अंजीर एक मांसाहारी फल है।

Credit: facebook

फल बनने की प्रक्रिया

दरअसल जिस प्रक्रिया से गुजरकर अंजीर का फल तैयार होता है, उसकी वजह से यह नॉन वेजिटेरियन फ्रूट कंसीडर किया जाता है।

Credit: facebook

अंजीर और ततैया

बता दें अंजीर के निर्माण में ततैया का महत्वपूर्ण रोल होता है। कह सकते हैं कि अंजीर और ततैया एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं।

Credit: facebook

ततैया अपने अंडे अंजीर के अंदर देती है और लार्वा अंजीर के भीतर ही विकसित होता है।

Credit: facebook

आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजीर में प्रवेश करने वाले कई ततैया कभी बाहर नहीं जा पाते।

Credit: facebook

अंदर ही मर जाते हैं ततैया

मरने के बाद, उनके शरीर अंजीर के एंजाइमों द्वारा टूट जाते हैं और अंजीर द्वारा पोषक तत्वों के रूप में अवशोषित हो जाते हैं।

Credit: facebook

इसी कारण से अंजीर को नॉन वेजिटेरियन फल के तौर पर देखा जाता है।

Credit: facebook

हड्डियों के लिए वरदान

बता दें कि अंजीर में कैल्शियम और विटामिन 'ए' और 'बी' काफी मात्रा में होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: लोहे को उसका जंग ही खत्म करता है, मरने से पहले जीने की कला सिखा गए हैं रतन टाटा

Find out More