Apr 21, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों में पहनने के लिए ऑर्गेंजा साड़ियां बढ़िया ऑप्शन होती हैं। आलिया जैसी साड़ी को आप वेलवेट के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक में ये जरी वर्क वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। स्कूप नेक वाला ये ब्लाउज आप पर भी खूब सजेगा।
Credit: Instagram
बहुत ही एलिगेंट शाइन वाली ये पर्पल शेड की टिशू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी भी कमाल का लुक दे रही है।
Credit: Instagram
इस तरह की चिकनकारी साड़ियां भी गर्मियों के मौसम में फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट हैं।
Credit: Instagram
बेज शेड की ये चिकनकारी वर्क वाली साड़ी बहुत ही कूल लुक दे रही है, आप भी इसे कंगना जैसे डीप स्कूप नेक और पफी बैलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
पर्ल वर्क वाली ऐसी चिकनकारी साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं। इन्हें आप कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
चंदेरी साड़ियां भी इस मौसम में लाइट और कम्फर्टेबल लगेगी। ऐसी पीली साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट का ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ऐसी चंदेरी सिल्क का भी कोई जवाब नहीं, गर्मियों में हैवी बनारसी साड़ी जैसे लुक के लिए आप ये पैटर्न जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
पोल्का डॉट प्रिंट भी बहुत प्यारा लुक देता है, ऐसी चंदेरी साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स