Nov 9, 2024

दुनिया का इकलौता मसाला जो कहलाता है शैतान का गोबर, शिलाजीत जैसी बूटियों का है बाप

Suneet Singh

मसाले

हमारी रसोई में कई ऐसे मसाले हैं जिनके बारे में बहुत अंदर तक हम नहीं जानते। बस उन्हें इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

Credit: facebook

शैतान का गोबर

ऐसा ही एक मसाला है जिसे शैतान का गोबर कहा जाता है। लगभग हर घर में ये इस्तेमाल होता है।

Credit: facebook

पैदावार

यह मसाला यूं तो भारत में भी उगता है लेकिन अफगानिस्तान और ईरान की क्वालिटी यहां से बहुत अच्छी है।

Credit: facebook

हींग

हम जिस मसाले की बात कर रहे हैं उसका नाम है हींग। हींग को शैतान का गोबर भी कहा जाता है।

Credit: facebook

सबसे ज्यादा हींग खाते हैं भारतीय

भारत हर साल अफगानिस्तान से करीब 1500 टन हींग आयात करता है। दरअसल भारत में इसकी खपत ही इतनी ज्यादा है।

Credit: facebook

बेहद लाभकारी हींग

हींग ना सिर्फ स्वाद बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए खूब खाया जाता है। यह कई रोगों में रामबाण की तरह काम करता है।

Credit: facebook

हींग की खूबी

हींग में ऐसी खूबी होती है कि वह खून को पतला करने वाले थिनर की तरह काम करते हैं जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

Credit: facebook

हींग में पोषण

हींग में कार्ब्स, फ़ाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम, और आयरन जैसे ढेरों पोषक तत्व होते हैं जो उसके औषधीय गुणों को बढ़ाते हैं।

Credit: facebook

हींग के नुकसान

हींग की तासीर ऐसी होती है कि अगर आपने इसे ज्यादा खा लिया तो नुकसान भी हो सकता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ​जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें स्वामी विवेकानंद की ये बातें, सफलता चूमेगी कदम

Find out More