Sep 14, 2024

भारत का इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा दूध पीते हैं लोग, जीते हैं सिर्फ इतने साल

Suneet Singh

दूध (Milk)

दूध ऐसी चीज है जो लगभग हर घर में मिल जाएगा। भारत दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

Credit: facebook/pexels

खून पीने वाली खुखरी

सबसे अधिक दूध देने वाला देश

सबसे अधिक दूध का उत्पादन करने के बाद भी इसके खपत के मामले में भारत काफी पीछे है।

Credit: facebook/pexels

अफसर से नाड़ा खुलवाता था ये शख्स

सबसे ज्यादा दूध देने वाला राज्य

भारत में सबसे अधिक दूध का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। इस राज्य का भारत में कुल दूध उत्पादन में 17% से ज्यादा हिस्सा है।

Credit: facebook/pexels

यूपी के बाद एमपी और राजस्थान

यूपी के बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर राजस्थान और मध्य प्रदेश है। हालांकि एमपी में यूपी से लगभग आधा दूध होता है।

Credit: facebook/pexels

सबसे ज्यादा दूध पीने वाला राज्य

बात करें सबसे ज्यादा दूध की खपत वाले भारतीय राज्य की तो इसमें सबसे अव्वल है उत्तर प्रदेश।

Credit: facebook/pexels

यूपी में खूब दूध पीते हैं लोग

आबादी के लिहाज से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। यही कारण है कि यहां दूध की खपत भी सबसे ज्यादा होती है।

Credit: facebook/pexels

यूपी के लोगों की औसतन आयु

बात यूपी रके लोगों की औसतन आयु की करें तो तो यहां की लाइफ एक्सपेटेंसी 65.5 वर्ष है।

Credit: facebook/pexels

सबसे ज्यादा दूध पीने वाला देश

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा दूध पीने वाला देश फिनलैंड है। यहां हर व्यक्ति 430 लीटर प्रतिवर्ष के हिसाब से दूध पीता है।

Credit: facebook/pexels

कितना दूध पीते हैं भारतीय

भारत में प्रति व्यक्ति औसतन सालाना महज 80 लीटर दूध पीते हैं लोग।

Credit: facebook/pexels

Thanks For Reading!

Next: भगवान भरोसे ना छोड़ दें सबकुछ, मरने से पहले दूसरों को जीना सिखा गए थे सुशांत सिंह राजपूत

Find out More