Dec 23, 2024

यूं ही नहीं हो रही आराध्‍या की एक्‍ट‍िंग की तारीफ, दादू-मम्‍मी नहीं यहां से सीख रहीं एक्टिंग

Suneet Singh

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या इन दिनों चर्चा में हैं।

Credit: facebook

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के फंक्शन में आराध्या की एक्टिंग की तारीफ चारों तरफ हो रही है।

Credit: facebook

खुद अमिताभ बच्चन भी पोती आराध्या की एक्टिंग देख दंग रह गए थे।

Credit: facebook

आराध्या बच्चन की एक्टिंग

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर्स के परिवार से आने वाली आराध्या बच्चन को एक्टिंग कौन सिखा रहा है?

Credit: facebook

बता दें कि आराध्या बच्चन मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।

Credit: facebook

आराध्या के टीचर्स

आराध्या को उनके स्कूल के टीचर्स ही एक्टिंग सिखा रहे हैं। वही लोग आराध्या को स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी भी करवाते हैं।

Credit: facebook

पिछले साल भी स्कूल के फंक्शन में आराध्या के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

Credit: facebook

जलवा विखेर रहीं आराध्या

बता दें कि आराध्या 12 साल की हैं। अभी से वह सुंदरता और एक्टिंग में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं।

Credit: facebook

10

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: इकलौती बेटी के लिए बनवाएं ऐसी सोने की नथ, देखें 1 ग्राम सोने के GOLD NOSE RING DESIGNS

Find out More