Jan 4, 2023

कौन हैं कैप्टन शिवा चौहान, जो बनीं सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी

कुलदीप राघव

सियाचिन में तैनाती

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

BCCL/Social-Media

दी गई जानकारी

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।

BCCL/Social-Media

सबसे ऊंचा युद्ध मैदान

सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से युद्ध की स्थिति बनी रहती है।

BCCL/Social-Media

इंजीनियर हैं शिवा

कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली हैं। उन्होंने उदयपुर से स्कूली पढ़ाई और सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

BCCL/Social-Media

बचपन में पिता को खोया

शिवा चौहान जब 11 साल की थी तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। मां ने ही शिवा की परवरिश की है।

BCCL/Social-Media

2021 में हुईं कमिशन

शिवा बंगाल सैपर ऑफिसर हैं और भारतीय सेना की इंजीनियर रेजिमेंट में 2021 में कमिशन हुई।

BCCL/Social-Media

कठिन प्रशिक्षण

सियाचिन की कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था।

BCCL/Social-Media

पहली बार हुआ ऐसा

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय सेना ने किसी महिला को इतने खतरनाक पोस्ट पर तैनात किया है।

BCCL/Social-Media

14वां कॉर्प्स

फायर एंड फुरी कॉर्प्स को आधिकारिक तौर पर 14वां कॉर्प्स कहा जाता है। इसका हेडक्वार्टर लेह में है।

BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'R'अक्षर से रखें अपने स्मार्ट बच्चे का नाम, ये रही 2023 की लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें