Jul 4, 2024

ये थे आजाद भारत के पहले अरबपति, दौलत इतनी कि अंबानी-अडानी भी लगते गरीब

Suneet Singh

क्या आप जानते हैं जब देश आजाद हुआ था उस समय भारत का सबसे अमीर शख्स कौन था।

Credit: Social-Media

भगदड़ में कैसे बचाएं जान

आजाद भारत के पहले अरबपति थे मीर उस्मान अली खान। वह 1911 में हैदराबाद के निजाम बने थे।

Credit: Social-Media

मीर उस्मान के पास हीरे-सोने और नीलम-पुखराज जैसे बहुमूल्य रत्‍नों की खान थी।

Credit: Social-Media

बताया जाता है कि सोने की ईंटों से भरे ट्रक उनके बगीचे में खड़े रहते थे।

Credit: Social-Media

कहा जाता है कि उनके पास एक पेपरवेट था, जो 185 कैरेट हीरे से बना था।

Credit: Social-Media

निजाम को महंगी गाड़ियों का शौक था। एक बार रोल्स-रॉयस ने उन्हें कार बेचने से इनकार कर दिया।

Credit: Social-Media

मीर उस्मान चिढ़ गए। उन्होंने कुछ पुरानी रोल्स-रॉयस खरीदी और उससे कचरा फेंकवाने लगे।

Credit: Social-Media

आजादी के वक्त मीर उस्मान के पास करीब 130 अरब रुपये की संपत्ति थी।

Credit: Social-Media

निज़ाम ने अपना खुद का बैंक बनवाया था। इस बैंक में उनके ही सिक्के चला करते थे।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कौन था असली फन्ने खान, आखिर क्यों मुहावरा बन गया इसका नाम

Find out More