Oct 20, 2024

हमेशा हील्स ही क्यों पहनती हैं एयर होस्टेस, स्पोर्ट्स शूज में क्यों नहीं करतीं नौकरी

Suneet Singh

एयर होस्टेस की जॉब

एयर होस्टेस की जॉब काफी रोमांचक होती है। उन्हें मुफ्त में देश दुनिया घूमने का मौका मिलता है।

Credit: facebook

लड़कियां का ख्वाब

एयर होस्टेस की जॉब प्रोफाइल के चलते लाखों लड़कियां इस फील्ड में करियर बनाने का सपना देखती हैं।

Credit: facebook

एयर होस्टेस से जुड़ी बातें

एयर होस्टेस से जुड़ी बहुत सी बातें हैं जो लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं। ऐसा ही एक सवाल है कि वे हमेशा हाई हील्स ही क्यों पहनती हैं?

Credit: facebook

हमेशा हील्स क्यों पहनती हैं एयर होस्टेस

इस सवाल के कई जवाब इंटरनेट यूजर्स ने दिये हैं। विलियम वुड नाम के एक यूजर ने कहा कि पैसिफिक साउथ वेस्ट एयरलाइन्स में 1966 से लेकर 1976 के बीच मिनी स्कर्ट काफी फेमस थीं। उसके साथ ही हील्स पहनना पड़ता था।

Credit: facebook

हील्स पहनने के कई कारण

कुछ ने हील्स पहनने के पीछे का कारण बताया कि इससे एयर होस्टेस एयरलाइन में पुरुषों को आकर्षित कर सकें ताकि ज्यादा पुरुष उस एयरलाइन कंपनी में टिकट बुक करवाएं।

Credit: facebook

ढेरों कारण

अन्य ने लिखा कि पुराने समय से हाई हील्स लड़कियों को पहनाया जा रहा है, जिससे हील्स उनकी फॉर्मल यूनिफॉर्म के साथ जंचे।

Credit: facebook

हील्स

हील्स में वो ज्यादा लंबी, पतली और स्टाइलिश लगती थीं। साथ ही वो ज्यादा प्रेजेंटेबल और एलिगेंट लगें।

Credit: facebook

अब आ रहा बदलाव

हालांकि अब हील्स पहनने की बाध्यता धीरे-धीरे खत्म हो रही है। कई एयरलाइन्स इसमें बदलाव कर चुके हैं।

Credit: facebook

बिना हाई हील्स के ड्यूटी

अब एयरलाइन कंपनियां अपनी एयर होस्टेस का बर्डन कम करने के लिए उन्हें अनुमति दे रहे हैं कि वो बिना हाई हील्स के भी ड्यूटी कर सकती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: रातों रात चमक जाएगी किस्मत, अगर मान ली स्टीफन हॉकिंग की ये 10 बातें

Find out More