चेहरे पर बर्फ क्यों लगाती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, 99% लोगों को नहीं पता होगा इसका जवाब

Srishti

Dec 15, 2024

बर्फ में चेहरा

आपने अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को सुबह उठकर या मेकअप करने से पहले बर्फ के पानी में चेहरा डुबोते देखा होगा।

Credit: canva

Christmas Cake Recipes

आइस फेशियल

बर्फ में चेहरा डुबोने के इस प्रोसेस को आइस फेशियल या आइस वाटर फेश डिप कहते हैं।

Credit: canva

क्या है कारण

क्या आप जानते हैं कि हसीनाएं कड़कड़ाती सर्दी में भी ऐसा क्यों करती हैं?

Credit: canva

आंखों की पफीनेस

आइस फेशियल करने से आंखों के पास की पफीनेस कम हो जाती है।

Credit: canva

पोर्स में सिकुड़न

इतना ही नहीं, इससे चेहरे के पोर्स सिकुड़ जाते हैं और मेकअप करने में आसानी होती है।

Credit: canva

ब्लड सर्कुलेशन

आइस फेशियल से चेहरा का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और चेहरे पर ग्लो आता है।

Credit: canva

एजिंग इफेक्ट्स

हसीनाएं एक्ने और एजिंग इफेक्ट्स को कम करने के लिए भी आइस फेशियल करती हैं।

Credit: canva

ऐसे करें

अगर आप ये करना चाहते हैं तो बस एक बाउल में बर्फ सहित बर्फ का पानी डालें और उसमें चेहरे को 20-30 सेकेंड के लिए डुबोना है।

Credit: canva

सावधानी

ध्यान दें कि चेहरे को 30 सेकेंड से ज्यादा बर्फ में न रखें, नहीं तो आइस बर्न हो जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर एयर होस्टेस प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें