Dec 15, 2024
आपने अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को सुबह उठकर या मेकअप करने से पहले बर्फ के पानी में चेहरा डुबोते देखा होगा।
Credit: canva
बर्फ में चेहरा डुबोने के इस प्रोसेस को आइस फेशियल या आइस वाटर फेश डिप कहते हैं।
Credit: canva
क्या आप जानते हैं कि हसीनाएं कड़कड़ाती सर्दी में भी ऐसा क्यों करती हैं?
Credit: canva
आइस फेशियल करने से आंखों के पास की पफीनेस कम हो जाती है।
Credit: canva
इतना ही नहीं, इससे चेहरे के पोर्स सिकुड़ जाते हैं और मेकअप करने में आसानी होती है।
Credit: canva
आइस फेशियल से चेहरा का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और चेहरे पर ग्लो आता है।
Credit: canva
हसीनाएं एक्ने और एजिंग इफेक्ट्स को कम करने के लिए भी आइस फेशियल करती हैं।
Credit: canva
अगर आप ये करना चाहते हैं तो बस एक बाउल में बर्फ सहित बर्फ का पानी डालें और उसमें चेहरे को 20-30 सेकेंड के लिए डुबोना है।
Credit: canva
ध्यान दें कि चेहरे को 30 सेकेंड से ज्यादा बर्फ में न रखें, नहीं तो आइस बर्न हो जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स