Mar 28, 2025
गर्मी के मौसम में सिर को धूप से बचाने के लिए लोग टोपी का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
वहीं कुछ लोग फैशन के चक्कर में भी टोपी का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि टोपी के ऊपर बटन क्यों लगा होता है।
Credit: iStock
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टोपी के ऊपर बटन क्यों लगा होता है।
Credit: iStock
टोपी के ऊपरी हिस्से को कई टुकड़ों को जोड़कर बनाया जाता है। बटन इन टुकड़ों को एक साथ जोड़कर टोपी को मजबूती देता है। यह बटन सिलाई को सुरक्षित रखता है और टोपी को लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है।
Credit: iStock
टोपी के ऊपरी हिस्से में जहाँ सभी ��ुकड़े मिलते हैं, वहाँ सिलाई दिखाई देती है। बटन इस सिलाई को ढककर टोपी को एक साफ और सुंदर रूप देता है।
Credit: iStock
19वीं सदी में जब बेसबॉल कैप्स का निर्माण हुआ, तब ऊपरी हिस्से को मजबूत करने के लिए बटन लगाया जाता था। यह परंपरा आज भी जारी है और टोपियों के डिजाइन का हिस्सा बन गई है।
Credit: iStock
टोपी के ऊपर लगे इस बटन को "स्क्वैची" या "स्क्वैचो" कहा जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स