Jan 8, 2025

BY: Medha Chawla

रात में बच्चे क्यों उतार फेंकते हैं कंबल, कारण जान रह जाएंगे दंग

बच्चे और कंबल

सर्दियों में रात भर बच्चों को कंबल से ढकते रहना एक बड़ा टास्क है, क्योंकि पूरी रात वे कंबल हटाते रहते हैं। ये उनकी कोई शैतानी नहीं है, बल्कि सच में उन्हें ज्यादा गर्मी लगती है, इसका कारण होता है ब्राउन फैट।

Credit: canva

ब्राउन फैट

ब्राउन फैट जिसे ब्राउन एडिपोस टिश्यू भी कहते हैं, एक स्पेशल फैट है जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करने, कैलोरी बर्न करने और मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद करती है।

Credit: canva

बच्चों में ब्राउन फैट

बच्चों में ये स्पेशल फैट को उनके शरीर का तापमान बनाए रखने में मदद करती है और उन्हें हाइपोथर्मिया यानी शरीर को ठंडा होने से बचाती है।

Credit: canva

कम महसूस होती है ठंड

नवजात शिशुओं में ब्राउन फैट का अनुपात वयस्कों की तुलना में अधिक होता है, जो उनके शरीर के वजन का लगभग 5% होता है। जिस कारण उन्हें वयस्कों की तुलना में कम ठंड महसूस होती है।

Credit: canva

कहां होता है ये फैट

बच्चों में ब्राउन फैट रीढ़ की हड्डी के ऊपरी आधे भाग में, कंधों और गर्दन के आसपास होती है। जिससे उसे पर्याप्त गर्माहट मिलती है।

Credit: canva

कब आती है काम

ब्राउन फैट, खाने को गर्मी में तब बदलती है जब शरीर को इसकी आवश्यकता होती है, जैसे कि जब बच्चा दूध पी रहा हो, उसे बुखार हो, या वह खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा हो।

Credit: canva

बड़ों में नहीं होता ब्राउन फैट

जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, उनका अधिकतर ब्राउन फैट खत्म हो जाता है और ठंडे तापमान में शरीर को गर्म रखने के लिए उनमें कंपकंपी की प्रतिक्रिया विकसित हो जाती है।

Credit: canva

सामान्य फैट और ब्राउन फैट

ब्राउन फैट में फैट की छोटी बूंदें होती हैं। सफेद वसा ऊर्जा का स्टोरेज करती है, जबकि ब्राउन फैट उसे जलाकर गर्मी पैदा करती है। ब्राउन फैट में मौजूद आयरन इसे भूरा रंग देता है।

Credit: canva

ब्राउन फैट के फायदे

ब्राउन फैट वजन घटाने, ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म में सुधार करने और टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है और मोटापा कम करने में भी मदद कर सकती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ajab Gazab Fashion: कभी छिदवाई नाक, तो कभी पहने पत्नी के झुमके-पजामा, ऐसा है आमिर का फैशन

ऐसी और स्टोरीज देखें