Sep 23, 2024

बकरी का ही दूध क्यों पीते थे महात्मा गांधी, बापू ने कभी दूध ना पीने की खाई थी कसम

Suneet Singh

महात्मा गांधी

महात्मा गांधी का जीवन दुनिया के हर इंसान के लिए प्रेरणा है। उन्होंने पूरे विश्व को सादा जीवन उच्च विचार का दर्शन दिया।

Credit: facebook

बापू की लाइफस्टाइल

महात्मा गांधी बेहद सादी जिंदगी जीते थे। उनकी जीवनशैली हर किसी के लिए उदाहरण है।

Credit: facebook

गांधी जी का शाकाहार

गांधी जी शाकाहारी थे। उन्होंने आजीवन खुद को मांसाहार से दूर रखा। उनका मानना था कि मांसाहार उनके ब्रह्मचर्य के लिए जरूरी है।

Credit: facebook

मांस और दूध से रहे दूर

अहिंसा का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी ना सिर्फ मांस बल्कि जानवरों के दूध से भी दूर रहते थे।

Credit: facebook

दूध नहीं पीने की खाई थी कसम

गांधी जी का मानना था कि बचपन में मां के दूध के सिवा किसी दूसरे जीव का दूध नहीं पीना चाहिए।

Credit: facebook

बकरी का दूध पीते थे गांधी जी

हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें बकरी का दूध पीना पड़ा। उन्होंने दूध शुरू किया तो फिर वह हमेशा बकरी का ही दूध पीते थे।

Credit: facebook

क्यों बकरी का दूध ही पीते थे बापू

बकरी का दूध कैलोरी, प्रोटीन और वसा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इसी कारण गांधी जी भी गाय के दूध पर बकरी के दूध को प्राथमिकता देते हैं।

Credit: facebook

बकरी के दुध के गुण

बता दें कि 1 कप बकरी के दूध में कैलोरी-168, प्रोटीन- 9 ग्राम, वसा- 10 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट- 11 ग्राम, फाइबर- 0 ग्राम, शुगर- 11 ग्राम होता है।

Credit: facebook

बकरी के दूध के फायदे

इसका अलावा बकरी का दूध विटामिन A और कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, मैगनीशियम से भी भरपूर होता है, जो सेहत को दूरुस्त करने में कारगर होते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: क्या बॉडी वेट बढ़ने से ब्रेस्ट का साइज भी बढ़ता है, यहां जानें

Find out More