Jan 14, 2025

छोटे कपडे़ पहन क्लब जाने का मन नहीं करता? जया किशोरी का जवाब जीत लेगा दिल

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी को लोग साध्वी जया किशोरी भी कहते हैं। हालांकि जया खुद कहती हैं कि वह कोई साध्वी नहीं हैं।

Credit: facebook

बकौल जया किशोरी सही समय पर वह शादी भी करेंगी और मां भी बनेंगी। जया के लाखों फॉलोवर्स हैं।

Credit: facebook

जया किशोरी अकसर ट्रेडिशनल ड्रेस में ही दिखती हैं। उनका पसंदीदा पोशाक अनारकली सूट है।

Credit: facebook

जया किशोरी से सवाल

पिछले दिनों जया किशोरी से किसी ने पूछ लिया कि आपका मन नहीं करता कि आप वेस्टर्न कपड़े पहनें और क्लब वगैरह जाएं?

Credit: facebook

इस सवाल का जया किशोरी ने जिस अंदाज में जवाब दिया वो काफी पसंद किया जा रहा है।

Credit: facebook

जया किशोरी का जवाब

जया किशोरी ने कहा कि सबसे पहली चीज तो ये है कि मैं मॉडर्न तो हूं लेकिन ऐसी चीजों ने मुझे कभी अपील नहीं किया।

Credit: facebook

जया किशोरी ने कहा कि उनकी नजर में सारी चीजे बहुत छोटी हैं।

Credit: facebook

ईश्वर का दिया बहुत कुछ है

बकौल जया किशोरी उनके पास आज ईश्वर को दिया बहुत कुछ है। इसके सामने वेस्टर्न कपड़े पहनना या क्लब जाना बहुत छोटी चीज है।

Credit: facebook

जो मिला उससे बहुत खुश हैं जया

जया किशोरी कहती हैं कि उन्हें जो मिला है उससे वो बेहद खुश हैं। वो लोग और होंगे जिन्हें क्लब में पार्टी करके खुशी मिलती होगी।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: दाढ़ी कटवाने से क्यों तौबा करते हैं विराट कोहली, वजह जान अनुष्का भी हुई हंस हंस कर लोटपोट

Find out More