Oct 24, 2024

नेपाल के लोग क्यों कहलाते हैं बहादुर, मरने से भी नहीं डरते गोरखा

Suneet Singh

नेपाल हमारा पड़ोसी मुल्क है। नेपाल की बहुसंख्यक आबादी भी भारत की ही तरह हिंदू है।

Credit: facebook

भारत जैसा नेपाल

नेपाल की संस्कृति भी काफी हद तक भारत से मेल खाती है। वहां का खानपान भी बहुत कुथ भारत जैसा ही है।

Credit: facebook

बहादुर नेपाली

नेपाल के बारे में हम बहुत कुछ जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नेपाल के लोग बहादुर क्यों कहलाते हैं?

Credit: facebook

दरअसल नेपाल के गोरखाओं का बहादुरी और सैन्य कौशल का इतिहास रहा है।

Credit: facebook

गोरखा सैनिकों ने सदियों से ब्रिटिश और भारतीय सेनाओं में अपनी सेवाएं दी हैं।

Credit: facebook

गोरखा सैनिकों की वीरता

गोरखा सैनिकों ने एशिया, मध्य पूर्व, और यूरोप में अपनी सेवाएं दीं और वीरता के लिए ख्याति अर्जित की।

Credit: facebook

गोरखाली लोगों ने पर्वतारोहण सहित कई क्षेत्रों में वीरता के कार्य किए हैं।

Credit: facebook

गोरखाली लोगों की बहादुरी नेपाली संस्कृति में गहराई से समाई हुई है।

Credit: facebook

मरने से नहीं डरते गोरखा

नेपाल के इन गोरखा लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये मौत से भी नहीं डरते। इन्हीं खूबियों के कारण इन्हें बहादुर भी कहा जाता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें Che Guevera की ये बातें, जीवन में सफलता की है गारंटी

Find out More