Jan 12, 2025

BY: Medha Chawla

बेटी वामिका का चेहरा क्‍यों नहीं दिखाते विराट और अनुष्‍का, ये है बड़ा कारण

पैरेंटिंग

मां-बाप अपने बच्चों के अंदर हर वो गुण डालना चाहते हैं जिससे की बच्चा एक अच्छा इंसान बने और उनकी सेवा आदर और सम्मान के साथ करे।

Credit: instagram

आज का दौर

आज के आधुनिक मॉडर्न युग में कई बदलाव देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति प्रोटेक्टिव होना जायज है।

Credit: instagram

विराट और अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी। ये अपने कपल गोल्स के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते हैं।

Credit: instagram

वामिका और अकाय

विराट और अनुष्का और उनके दोनों बच्चें एक कम्पलीट फैमिली बनाते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि जहां और सेलेब्रिटी अपने बच्चों का चेहरा दिखाते हैं वहीं विराट और अनुष्का क्यों नहीं ?

Credit: instagram

प्राइवेसी

विराट और अनुष्का अपने बच्चों के लिए एक अलग स्पेस चाहते हैं जो उनकी प्राइवेसी को परेशान न करे। बच्‍चों को ऐसी प्राइवेसी की जरूरत होती है।

Credit: instagram

बच्चों की चॉइस

जरूरी ये भी होता है कि माता पिता अपने बच्चों की चॉइस को समझे। अगर बच्चे को कैमरा और लाइमलाइट से दिक्कत नहीं हो रही है तो उसे आप पब्लिक में ले जा सकते हैं।

Credit: instagram

मीडिया कवरेज से दूर

सेलेब्रिटी को कवर करने वाली मीडिया के शोर और भीड़ से बच्चों के पैनिक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए उन्हें मीडिया कवरेज से दूर रखा जाता है।

Credit: instagram

नॉर्मल लाइफ

अपने बच्चों को साधारण जीवन की सीख और तौर तरीके सिखाने के लिए विराट और अनुष्का उनके लाइमलाइट से दूर रखते हैं।

Credit: instagram

सुरक्षा के लिए

हर माता-पिता अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसकी वजह से विराट और अनुष्का वामिका और अकाय के लिए प्रोटेक्टिव होना बिलकुल मुनासिब है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुड़ी पटाखा दिखना है तो अभी खरीदें ऐसे पंजाबी सूट, लोहड़ी पर सबकी रहेगी बस आपपर नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें