क्यों सूरज का अंडा कहलाता है यह आम, स्वाद ऐसा कि लोन लेकर खाते हैं लोग

Mar 22, 2025

क्यों सूरज का अंडा कहलाता है यह आम, स्वाद ऐसा कि लोन लेकर खाते हैं लोग

Suneet Singh
फलों के राजा आम का मौसम आने वाला है। कुछ दिनों में बाजार स्वादिष्ट आमों से सजे दिखेंगे।

​फलों के राजा आम का मौसम आने वाला है। कुछ दिनों में बाजार स्वादिष्ट आमों से सजे दिखेंगे।​

Credit: facebook

भारत में जितने राज्य हैं उतने तरह के आम भी हैं। हर जगह के आम की अपनी खासियत है।

​भारत में जितने राज्य हैं उतने तरह के आम भी हैं। हर जगह के आम की अपनी खासियत है।​

Credit: facebook

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आम की वैरायटी ऐसी भी है जिसे सूरज का अंडा कहा जाता है।

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आम की वैरायटी ऐसी भी है जिसे सूरज का अंडा कहा जाता है।​

Credit: facebook

​हम जिस आम के वैरायटी की बात कर रहे हैं उसका नाम है मियाजाकी मैंगो।​

Credit: facebook

You may also like

G अक्षर से लाडले बेटे के लिए बेस्ट हैं य...
साड़ी में कमाल लगती हैं श्‍वेता तिवारी, ...

​​आम की यह वैरायटी मूल रूप से जापान के मियाजाकी की है। अब इसे भारत में भी उगाया जा रहा है।​​

Credit: facebook

​जापान में गर्मी और सर्दी के बीच के मौसम में इस आम को खास ऑर्डर पर तैयार किया जाता है।​

Credit: facebook

​सूर्य का अंडा​

इस आम का रंग आधा लाल और आधा पीला होता है. देखने में छोटे से सूर्य जैसा दिखता है। इसी कारण इसे सूरज का अंडा भी कहते हैं।

Credit: facebook

​कीमत​

अब इस बेहद स्वादिष्ट आम के कीमत की बात करें तो यह करीब 3 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।

Credit: facebook

​'आम' नहीं यह आम​

भले ये एक तरह का आम है लेकिन इसे खरीद पाना आम लोगों के बस की बात नहीं है। इसे स्पेशल ऑर्डर पर ही उगाया और बेचा जाता है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G अक्षर से लाडले बेटे के लिए बेस्ट हैं ये नाम, देखें क्यूट Baby Boy Names

ऐसी और स्टोरीज देखें