Nov 25, 2022

विंटर्स में एंजॉय करें दिल्ली के ये गर्मागर्म स्ट्रीट फूड

मेधा चावला

केसर बादाम दूध

ठंड के मौसम का बेस्ट फूड है गर्म केसर बादाम दूध जो तापमान गिरते ही दिल्ली में पॉपुलर हो जाता है। इसके साथ गर्म जलेबी खाने का भी अपना मजा है।

Credit: Timesnow Hindi

मूंग दाल हलवा

मूंग दाल हलवा मम्मी के हाथ का तो यम्मी होता है लेकिन दिल्ली का भी पॉपुलर स्ट्रीट फूड है। जाड़े में एक कटोरी गर्म मूंग दाल हलवा आपको लंबे समय तक के लिए एनर्जेटिक कर देगा।

Credit: Timesnow Hindi

गर्म पकौड़े

दिल्ली में कई जगह के गर्म पकौड़े फेमस हैं। आलू, गोभी, प्याज आदि के पकौड़ों को हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ भरपूर मजा लें।

Credit: Timesnow Hindi

गाजर का हलवा

ठंड के मौसम में गाजर के हलवे से टेस्टी कुछ नहीं लगता है। गर्म हलवे के साथ दूध का ऑप्शन भी अच्छा लगता है।

Credit: Google

शाही टुकड़ा

सर्दी के मौसम में मीठे की डोज चाहिए तो शाही टुकड़ा एंजॉय करें। पुरानी दिल्ली में जाकर इसका खास स्वाद लिया जा सकता है।

Credit: Google

मालपुआ

इसको देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। मालपुए को आप हलवे या रबड़ी के साथ खाएं तो दोगुना मजा मिलेगा।

Credit: Google

फिल्टर कॉफी

कंपकंपाने वाली ठंड से राहत देने का जरिया है फिल्टर कॉफी। इसको ग्रिल्ड सैंडविच के साथ या मैगी के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं।

Credit: Google

कुल्हड़ चाय

दिल्ली की सर्दी के राहत पाने का सबसे बढ़िया तरीका है गर्म कुल्हड़ चाय। वैसे आज कल तंदूरी चाय भी बहुत चर्चा में है।

Credit: Google

मोमोज

दिल्ली की सर्दी में धुआं निकलते गर्म मोमोज और साथ में तीखी चटनी खाने का अपना ही मजा है। दिल्ली के कई स्पॉट हैं जहां के मोमोज बहुत फेमस हैं जिसके लिए आप हमारा सेक्शन देख सकते हैं।

Credit: Google

दौलत की चाट

हालांकि ये गर्म नहीं होती लेकिन दिल्ली की सर्दी में दौलत की चाट खाने का अपना ही जा है।

Credit: Google

निहारी

दिल्ली में हों और नॉन वेज की बात न हो - ये कैसे हो सकता है। पुरानी दिल्ली की निहारी को सर्दी के मौसम में जमकर एंजॉय करें।

Credit: Google

Thanks For Reading!

Next: कभी अनिल अंबानी की शादी में सर्व किया था खाना, आज करोड़ों की नेटवर्थ की मालकिन हैं राखी सावंत