शिलाजीत असली है या नकली, इस तरह करें पहचान

Apr 03, 2025

शिलाजीत असली है या नकली, इस तरह करें पहचान

Ritu raj
पानी में घुलनशीलता

​पानी में घुलनशीलता ​

असली शिलाजीत पानी में आसानी से घुल जाता है, जिससे पानी का रंग भूरा या गहरा भूरा हो जाता है। नकली शिलाजीत पानी में घुलने के बजाय तल पर बैठ सकता है या तैर सकता है।

Credit: iStock

आग पर परीक्षण

​आग पर परीक्षण​

असली शिलाजीत को जलाने पर यह पिघल जाता है और धुंआ नहीं निकलता है। नकली शिलाजीत जल्दी जल जाता है और धुंआ निकलता है।

Credit: iStock

गंध और स्वाद

​गंध और स्वाद ​

असली शिलाजीत में एक विशिष्ट मिट्टी की गंध होती है और इसका स्वाद कड़वा और तीखा होता है। नकली शिलाजीत में मीठा या अजीब स्वाद हो सकता है।

Credit: iStock

​बनावट ​

असली शिलाजीत गर्म होने पर नरम और चिपचिपा हो जाता है। नकली शिलाजीत तापमान बदलने पर भी कठोर रहता है।

Credit: iStock

You may also like

पाना चाहती हैं कोयले जैसे काले बाल, तो घ...
जब बंद होने लग जाएं सारे रास्ते तो याद क...

​अल्कोहल परीक्षण​

असली शिलाजीत अल्कोहल में नहीं घुलता है। नकली शिलाजीत अल्कोहल में घुल जाता है।

Credit: iStock

​मिलावट ​

असली शिलाजीत में कोई मिलावट नहीं होती है। यदि आपको शिलाजीत में कोई अन्य पदार्थ मिला हुआ दिखाई देता है, तो यह नकली हो सकता है।

Credit: iStock

​गुणवत्ता प्रमाणपत्र ​

असली शिलाजीत को गुणवत्ता प्रमाणपत्र के साथ बेचा जाता है। नकली शिलाजीत में गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं हो सकता है।

Credit: iStock

​कीमत​

असली शिलाजीत महंगा होता है। यदि आपको बहुत सस्ता शिलाजीत मिल रहा है, तो यह नकली हो सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाना चाहती हैं कोयले जैसे काले बाल, तो घर पर बनाकर लगाएं ये तेल

ऐसी और स्टोरीज देखें