Nov 30, 2022

क्या आपकी चॉकलेट में है AIDS का वायरस?

आदित्य सिंह

चॉकलेट से एड्स?

क्या जिस चॉकलेट को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाता है या फिर जिसे आप बड़े चाव से खाते हैं, उसमें एड्स का वायरस मिला है?

Credit: Istock

धड़ल्ले से वायरल

बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा था, जिसमें एक मशहूर कंपनी के चॉकलेट में एड्स वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खून के मिलावट का दावा किया जा रहा था।

Credit: Istock

फेक न्यूज

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जंगल में लगी आग की तरह फैली थी। हालांकि यह पूरी तरह फेक न्यूज थी।

Credit: Istock

पूरी तरह गलत

इस मैसेज में दावा किया गया था कि, बीबीसी पहले ही लोगों को आगाह कर चुका है कि, कुछ महीनों के लिए किसी भी बटर उत्पाद का सेवन ना करें। हालांकि यह भी पूरी तरह गलत था।

Credit: Istock

झांसे के शिकार

ये कहना गलत नहीं होगा कि जब से स्मार्टफोन के युग की शुरुआत हुई, हम बजरंगबली के लड्डू खाने से लेकर डायन द्वारा प्याज मांगने तक के सैकड़ों झांसे का शिकार हुए हैं।

Credit: Istock

नहीं फैलता एड्स..

सीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ खाने या उनका जूठा खाने से एड्स नहीं फैलता है।

Credit: Istock

कैसे फैलता है एड्स

आमतौर पर एड्स असुरक्षित यौन संबंध बनाने व संक्रमित व्यक्ति के इंजेक्शन, ब्लेड व अन्य उपकरणों का प्रयोग करने से फैलता है।

Credit: Istock

ध्यान दें

एक ही सिरिंज का यदि बार-बार इस्तेमाल किया जाए तो इससे भी एड्स फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में अस्पताल या क्लीनिक पर इंजेक्शन लगवाते ध्यान दें कि एक इंजेक्शन का इस्तेमाल ना हो रहा हो।

Credit: Istock

एड्स के लक्षण

एड्स से संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण दिखने में 2 से 4 साल का समय भी लग सकता है। हालांकि जागरूकता के चलते एड्स के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। लेकिन आज भी हमें इस भयावह बीमारी के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: यहां देखें World AIDS Day से जुड़े पॉपुलर स्लोगन