कहां से मिलेगी विश्व पुस्तक मेले की टिकट, जानें कीमत और पहुंचने का तरीका

कुलदीप राघव

Feb 24, 2023

विश्व पुस्तक मेला डेट

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है। साल 2020 में आखिरी बार विश्व पुस्तक मेला लगा था। उसके बाद कोविड 19 महामारी के चलते यह स्थगित रहा।

Credit: BCCL/Facebook

क्या है इस बार की थीम

इस बार विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है.। इस वजह से थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित करीब पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।

Credit: BCCL/Facebook

फ्रांस है आगंतुक देश

इस बार पुस्तक मेले में आगंतुक देश के रूप में फ्रांस रहेगा। पुस्तक प्रेमियों के लिए यहां फ्रांसीसी किताबें, फ्रांसीसी साहित्यकार और प्रकाशक भी उपलब्ध होंगे।

Credit: BCCL/Facebook

पूरे होने जा रहे 50 वर्ष

इस विश्व पुस्तक मेले के साथ ही विश्व पुस्तक मेले का 50 साल का सफर भी इस वर्ष पूरा होने जा रहा है।

Credit: BCCL/Facebook

क्या होगा खास

पुस्तक मेले में नुक्कड़ नाटक, कथा वाचन वर्कशॉप, पैनल चर्चाएं ,चित्रकारी, लेखक मंच जैसे कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है। कई प्रकाशकों और लेखकों की नई किताबों की लॉन्चिंग होनी है।

Credit: BCCL/Facebook

टिकट की कीमत

विश्व पुस्तक मेले में जाने के लिए टिकट की आवश्यकता होगी। कीमत की बात करें तो वयस्कों के लिए 20 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए का टिकट लगेगा।

Credit: BCCL/Facebook

कहां से लें टिकट

दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध होगा। वहीं प्रगति मैदान के गेट पर भी टिकट विंडो से टिकट लिया जा सकेगा।

Credit: BCCL/Facebook

नजदीकी मेट्रो स्टेशन

विश्व पुस्तक मेला पहुंचना बेहद आसान है। आप दिल्ली मेट्रो की मदद से प्रगति मैदान पहुंच सकते हैं। प्रगति मैदान के लिए नजदीकि मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है।

Credit: BCCL/Facebook

बुजुर्ग और दिव्यांगों की फ्री एंट्री

प्रगति मैदान के आसपास दिल्ली के हर कोने से बस आती है, ऐसे में बस से भी आप फेयर घूमने आ सकते हैं। विश्व पुस्तक मेले में बुजुर्ग और दिव्यांगों की फ्री एंट्री होगी।

Credit: BCCL/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास करते हैं इस शानदार SUV की सवारी

ऐसी और स्टोरीज देखें