Jun 5, 2023

World Environment Day 2023: प्लास्टिक पॉल्यूशन को कैसे करें कम, 10 प्वाइंट्स में जानें

रितु राज

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें

प्लास्टिक के बैग्स का इस्तेमाल कम करें। इन्हें कई बार इस्तेमाल में लाएं। शॉपिंग करने जाने पर अपने साथ कैरी बेग लेकर जाएं।

Credit: iStock

इन चीजों का इस्तेमाल ना करें

ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें जिसे एक बार इस्तेमाल के बाद ही फेंकना जैसे स्टिक के पतले ग्लास, तरल पदार्थ पीने की स्ट्रॉ।

Credit: iStock

मिट्टी के बर्तनों का करें इस्तेमाल

मिट्टी के पारंपरिक तरीके से बने बर्तनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

प्लास्टिक कम यूज करें

प्लास्टिक सामान को कम करने की कोशिश करें। धीरे-धीरे प्लास्टिक से बने सामान की जगह दूसरे पदार्थ से बने सामान का यूज करें।

Credit: iStock

इस प्रकार के सामान यूज करें

प्लास्टिक की पीईटीई और एचडीपीई प्रकार के सामान चुनिए। यह प्लास्टिक आसानी से रिसाइकल हो जाता है।

Credit: iStock

पोलिएस्ट्रीन फोम का यूज ना करें

प्लास्टिक बैग और पोलिएस्ट्रीन फोम को कम से कम इस्तेमाल करें। इनका रिसायकल रेट बहुत कम होता है।

Credit: iStock

प्लास्टिक सामानों को ना फेंके

आप कम से कम प्लास्टिक सामान फेंकने की कोशिश करें।

Credit: iStock

लोगों को जागरुक करें

अपने आसपास प्लास्टिक के कम इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरुक करें।

Credit: iStock

प्लास्टिक रिसाईकल सेंटर पहुंचाएं

हमारे देश में भी कई ऐसे सेंटर स्थापित हो गए हैं जहां प्लास्टिक रिसाईकल किया जाता है। अपने कचरे को वहां पहुंचाने की कोशिश करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: प्रकृति प्रेमियों के लिए Environment Day के सिंपल और सुंदर पोस्टर और स्लोगन

Find out More