​दुनिया का सबसे महंगा चावल कौन सा है? हजारों में आता है 1kg.. जापानियों की पहली पसंद​

Sep 18, 2024

Avni Bagrola

चावलों की वैराइटी

दुनिया भर में चावलों की करीब 40,000 से ज्यादा किस्मे पाई जाती हैं।

Credit: Canva

Chanderi Saree for Draupadi Murmu

सबसे महंगा चावल

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा चावल कौन सा है और इसकी कीमत प्रति किलो कितनी है।

Credit: Canva

Deepika New Home

जापानी चावल

दुनिया का सबसे महंगा चावल जापान में मिलता है, जिसमें खास पोषक तत्व होते हैं। वहीं ये चावल आधे साल तक खास तकनीक से पकाए जाते हैं।

Credit: Canva

क्या है नाम

दुनिया के सबसे महंगे चावल का नाम किनमेमाई चावल है।

Credit: Canva

इतनी है कीमत

किनमेमाई चावल की कीमत कोई 100-200 रुपये प्रति किलो नहीं बल्कि 15,000 रुपये प्रति किलो है।

Credit: Canva

कैसे पहचाने

आमतौर पर किनमेमाई चावल भारत में मिल रहे दूसरे चावलों से लंबाई में छोटे होते हैं।

Credit: Canva

बढ़ रही डिमांड

इन जापानी चावलों की डिमांड अमेरिका और यूरोप में काफी बढ़ रही है। हालांकि भारत में इतने महंगे चावल कम ही लोग अभी खा पा रहे हैं।

Credit: Canva

बनाएं ये चीजें

इस खास तरह के जापानी चावल से कई स्वादिष्ट डिशेज बनाई जा सकती हैं। आप इन चावलों का ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Credit: Canva

मस्ट ट्राई डिशेज

इन चावलों से सबसे ज्यादा सुशी बनाई जाती है। आप रिसोटो, पिलाफ, बिरयानी, पायला, राइस शीट जैसी चीजें बना सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्‍या है ब्‍लाउज पेटिकोट का असली नाम, फैशन की किताबों में भी नहीं मिलेगा ये ज्ञान

ऐसी और स्टोरीज देखें