Nov 26, 2024

चांदी का कप और 24 कैरेट सोने की चाय, मुंह ही नहीं जेब भी जला देगी 1 लाख की ये चाय

Suneet Singh

दुनिया भर में चाय के शौकीन हैं। चाय के दीवानों के लिए उसकी एक चुस्की ही काफी होती है।

Credit: Instagram

शौकीनों को बस चाय से मतलब है, वो चाहे फाइव स्टार होटल में मिले या फिर किसी टपरी पर।

Credit: Instagram

भारत और चाय

भारत में चाय 5 रुपये से 500 रुपये तक भी मिलती है। ताज जैसे बड़े होटलों में चाय के लिए हजार रुपये तक चुकाने पड़ते हैं।

Credit: Instagram

लेकिन क्या आपने कभी एक लाख रुपये प्रति कप की चाय के बारे में सोचा है?

Credit: Instagram

1 लाख रुपये की चाय

जी हां, दुबई का एक रेस्त्रां लाख रुपये की चाय पिला रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इसे पीने के लिए तो लोन लेना पड़ेगा।

Credit: Instagram

इस चाय की खासियत ये हैं कि इसे 24 कैरेट सोने की परत से सजाकर परोसा जाता है।

Credit: Instagram

सोने की चाय चांदी का कप

इस चाय को चांदी के कप और प्लेट में सर्व किया जा रहा है। चाय के साथ आपको एक गोल्ड डस्टेड क्रोइसैन्ट भी खाने को मिलेगा।

Credit: Instagram

924 कैरेट गोल्ड के इस्तेमाल के कारण ही यह चाय इतनी महंगी है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया में इतनी महंगी चाय को लेकर लोग तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: घर पर च्यवनप्राश कैसे बनाएं? जानिए इसकी आसान रेसिपी

Find out More