By: दीपक पोखरिया

जुड़वा बच्चों के नामों को लेकर हैं परेशान, तो रख सकते हैं ईशा अंबानी के बच्चों जैसे बेहतरीन नाम

Nov 20, 2022

आदिया और कृष्णा

एक दिन पहले जुड़वा बच्चों की मां बनी ईशा अंबानी के बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा रखा है। आदिया लड़की का नाम है और कृष्णा लड़के का नाम।

Credit: iStock

जय और जिआ

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिआ रखा है। जय नाम का मतलब होता है विजय और जीत। वहीं जिआ नाम का मतलब होता है दिल, प्‍यारा और अद्भुत।

Credit: Instagram

ऋद्धि और सिद्धि

ऋद्धि और सिद्धि नाम लोग ज्यादातर अपनी जुड़वा बच्चियों के लिए रखते हैं।

Credit: iStock

सोनी और मोनी

सोनी और मोनी नाम लोग ज्यादातर अपनी जुड़वा बच्चियों के लिए रखते हैं।

Credit: iStock

आदेश और संदेश

अगर आपके दो जुड़वा बेटे पैदा हुए हैं, तो आप उनका नाम आदेश और संदेश रख सकते हैं। ये दोनों नाम एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं।

Credit: iStock

आर्या और शौर्य

अगर आपका एक बेटा और एक बेटी हुई है तो आप अपनी बेटी को आर्या और बेटे को शौर्य नाम दे सकते हैं।

Credit: iStock

आदित्‍य और नित्‍या

इसके अलावा आप अपने जुड़वा बच्‍चें का नाम आदित्‍य और नित्‍या भी रख सकते हैं। सूर्य देव को आदित्‍य कहते हैं, जबकि नित्‍या का अर्थ होता है शाश्वत।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डिप्रेशन के कारण निमृत कौर ने छोड़ा था छोटा सरदारनी, दवाइयों से बढ़ा वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें