Dec 8, 2024

चीते सी फुर्ती के लिए क्या खाती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत रेसलर, लोहा बन चुकी है बॉडी

Suneet Singh

निक्की बेला ​

निक्की बेला WWE की लीजेंड रेसलर के तौर पर पहचानी जाती हैं। हालांकि अब वह प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर हो चुकी हैं।

Credit: Instagram

सबसे सुंदर महिला रेसलर

निक्की बेला को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला रेसलर माना जाता रहा है। उनका असली नाम गार्सिया कोलस है।

Credit: Instagram

चिकन या स्ट्रीक

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक निक्की शरीर में प्रोटीन की पूर्ति चिकन या स्ट्रीक से पूरी करती हैं।

Credit: Instagram

निक्की बेला की फिटनेस

निक्की बेला को रेसलिंग के लिए अपनी फिटनेस का भी भरपूर ध्यान रखा। वह बेहद बैलेंस्ड डाइट लेती रही हैं।

Credit: Instagram

हरी सब्जियां

निक्की अपने घर पर हरी सब्जियां उगाती हैं। इन्हें वह ऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल या फिर एवेकाडो के तेल में बनाकर खाती हैं।

Credit: Instagram

जंक फूड से रहती हैं दूर

निक्की फ्राइड फूड्स से दूर ही रहती हैं। वह यह भी कोशिश करती हैं कि जंक फूड ना खाया जाए।

Credit: Instagram

सुंदरता के साथ ताकत भी

निक्की बेला खूबसूरत होने के साथ ही बेहद ताकतवर भी हैं। वह दो बार WWE Diva का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

बता दें कि निक्की मशहूर रेसलर जॉन सेना को भी डेट कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

निक्की की बहन ब्री बेला भी प्रोफेशनल रेसलर रही हैं। वह भी काफी खूबसूरत हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का इकलौता देश जहां सबसे ज्यादा शाकाहारी, दबाकर खाते है कद्दू कटहल

Find out More