प्रेग्नेंसी में ये ग्रंथ पढ़ रही हैं यामी गौतम, संस्कारी बच्चे के लिए जरूरी है ये ज्ञान

Srishti

Apr 18, 2024

प्रेग्नेंट हैं यामी

यामी गौतम अपनी प्रेग्नेंसी के फाइनल फेज में हैं। मई में उनकी डिलीवरी होनी है।

Credit: instagram

तीसरा ट्राइमेस्टर

प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में ही यामी के पति आदित्य धर ने उन्हें रामायण और अमर चित्र कथा लाकर दी है।

Credit: instagram

Summer Gardening Tips

बहन की सलाह

यामी को धार्मिक ग्रंथ पढ़ने की सलाह उनकी बहन ने दी है। दरअसल, यामी की बड़ी बहन पहले मां बन चुकी हैं, इसलिए यामी को कहा कि प्रेग्नेंसी में रामायण जैसे ग्रंथ पढ़ना चाहिए और म्यूजिक सुनना चाहिए।

Credit: instagram

IRCTC Ladakh Package

प्रेग्नेंसी में ग्रंथ

अब अगर आपके मन में ये सवाल आ रहे हैं कि प्रेग्नेंसी में ऐसे ग्रंथ क्यों पढ़ने चाहिए तो बता दें कि इस सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे।

Credit: instagram

अच्छे संस्कार

चूंकि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे में अच्छे संस्कार हो तो इसके लिए मां को बच्चे के गर्भ में होने से समय से ही कुछ खास आदतें अपना लेनी चाहिए।

Credit: instagram

गर्भ संस्कार

गर्भवती महिलाएं अगर गर्भावस्था में रामायण पढ़ती हैं तो गर्भ में पल रहे शिशु में भी संस्कार आते हैं। इस प्रक्रिया को गर्भ संस्कार कहते हैं।

Credit: instagram

दिमाग का विकास

दरअसल, प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में बच्चे का दिमाग विकसित होता है। ऐसे में मां की मानसिक स्थिति गर्भ में बच्चे तक पहुंचती है।

Credit: instagram

एंग्जायटी, स्ट्रेस

जब प्रेग्नेंट महिला रामायण या अमर चित्र कथा पढ़ती हैं तो मां के साथ-साथ शिशु भी एंग्जायटी, स्ट्रेस और दुख की भावना से दूर रहता है।

Credit: instagram

ईश्वर पर विश्वास

इतना ही नहीं, इन धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने से बच्चे में ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ता है, मानसिक स्थिति संतुलित रहती है और बच्चे की कहानियों को समझने की प्रवृति बढ़ती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगलों के महल के टक्कर का है अंबानी का यह होटल, खासियत जान रह जाएंगे दंग

ऐसी और स्टोरीज देखें