पोषण का Powerhouse हैं पीले रंग की ये चीजें, जरूर करें डाइट में शामिल

Jan 23, 2023

Aditya Singh

सेहत के लिए पीला रंग

पीला रंग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अपनी डाइट में पीले रंग के फल , सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए ।

Credit: Timesnow Hindi

पीले रंग में पोषण

पीले रंग के फूड्स में कैरोटीनॉयड और बायोफ्लेवोनॉयड पाया जाता है। यह सुजन को कम करने में मदद करता है साथ ही फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है।

Credit: Timesnow Hindi

पीले रंग के फूड्स

पीले रंग के फल , सब्जियों को डाइट में शामिल करने से शरीर में विटामिन C , पोटैशियम और मिनरल की कमी नहीं होती ।

Credit: Timesnow Hindi

खाएं ये फूड्स

पीले रंग की फल और सब्जियां सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है।अपनी डाइट में पीले रंग के फल और सब्जियों के साथ पीले रंग के अनाज को भी शामिल करें ।

Credit: Timesnow Hindi

हल्दी

हल्दी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह शरीर को बीमारियों से बचाकर रखती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

Credit: Timesnow Hindi

नींबू

विटामिन सी से भरपूर निम्बू सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है । यह वजन कम करने में मदद करता है और स्किन के लिए भी अच्छा होता है ।

Credit: Timesnow Hindi

केला और आम

केले में पोटैशियम और विटामिन सी पाया जाता है वहीं आम खानें से भी शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Credit: Timesnow Hindi

मक्का

सर्दियों में मिलने वाला मक्का सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं।इसमें विटामिन बी पाया जाता है। यह दिमाग को हेल्दी रखने और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है ।

Credit: Timesnow Hindi

अनानास

अनानास में भरपुर मात्रा में विटामिन सी और कैल्शियम पाया जाता है । यह शरीर से सूजन को कम करता है और वजन कम करने में भी मदद करता है।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शुभमन गिल की बहन SHAHNEEL के देसी लुक्स, देखें लेटेस्ट सूट सलवार डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें