Feb 9, 2024

पीले रंग के सूट में लगेंगी फूल सी हसीन, बस बसंत पंचमी पर पहने ऐसे नए डिजाइन की कुर्ती

अवनि बागरोला

गोटा पत्ती सूट

पीले रंग का ये गोटा पत्ती वर्क का सूट बसंत पंचमी के हिसाब से एकदम ही बेस्ट है। आप इसे कंट्रास्ट की सलवार-दुपट्टा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी लखनवी कुर्ती

बोट नेक के साथ आलिया का ये पीला चिकनकारी लखनवी वर्क का अनारकली सूट भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

हैवी वर्क कुर्ती

डी वी नेक की मल्टीकलर बीड्स एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती भी बढ़िया लग रही है। इसके साथ धोती पैटर्न की सलवार सही लगेगी।

Credit: Instagram

शिफॉन सूट

लाइट येलो शिफॉन पैटर्न की डीप वी नेक कुर्ती को जान्हवी ने स्ट्रेट पेन्ट के साथ पहना है।

Credit: Instagram

गरारा सेट

फ्रॉक पैटर्न की बोट नेक कुर्ती और उसके साथ घेरदार गरारा का कॉम्बिनेशन बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

शरारा ड्रेस

हॉल्टर नेक शॉर्ट हैवी वर्क कुर्ती के साथ कियारा ने रॉयल सफेद शरारा पहना है। बसंत पंचमी पर फेस्टिव लुक के लिए आप भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

वेलवेट सूट

वेलवेट की कुर्ती और पटियाला सलवार का कॉम्बिनेशन भी गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

जरी वर्क सूट

पटियाला जरी वर्क का सूट भी बेहतरीन लुक दे रहा है। आप इस बैगी कुर्ती को चूड़ीदार सलवार संग पहने।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

कट स्लीव्स की बनारसी कुर्ती और टाइट स्ट्रेट पेन्ट भी बहुत सिंपल और सुंदर लुक दे रही है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: टेडी बियर का हर रंग अपने आप में है खास, गिफ्ट करने से पहले जान लें इनका मतलब