हल्दी फंक्शन में लगेंगी स्वर्ग की सुंदर अप्सरा, बस पहन लें ऐसे खिले-खिले लड्डू पीले लहंगे

Srishti

Nov 20, 2024

हॉल्टर नेक लहंगा

हॉल्टर नेक चोली के साथ येलो लहंगा एकदम बेस्ट लगता है। हल्की फंक्शन के लिए इस तरह के लहंगे काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं।

Credit: instagram

जीजा साली जोक्स

फ्लोरल लहंगा डिजाइन

हल्दी फंक्शन पर होने वाली दुल्हन को ऐसे फ्लोरल लहंगे में देख दुल्हे राजा भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

Credit: instagram

फूल स्लीव एम्ब्रॉयडरी लहंगा

फूल स्लीव वाली चोली के साथ एम्ब्रॉयडरी लहंगा दुल्हन को क्लासी लुक देता है। ऐसे लहंगे के साथ सिर्फ ईयररिंग्स पहनकर भी आप बला सी सुंदर लग सकती हैं।

Credit: instagram

नेट लहंगा डिजाइन

नेट वाला लंहगा तो लड़कियों की पहली पसंद है। ऐसे लहंगे में होने वाली दुल्हन का रूप निखर जाता है।

Credit: instagram

मिरर वर्क लहंगा-चोली

पीले रंग का लहंगा खरीदने जा रही हैं तो आपको इस तरह के मिरर वर्क वाले लहंगे पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। दिन हो या रात, हर टाइम के हल्दी फंक्शन में ये अपनी चमक से आपको और खूबसूरत दिखाएंगे।

Credit: instagram

कोल्ड शोल्डर लहंगा-चोली

कोल्ड शोल्डर वाली चोली के साथ भी आप अपना येलो लहंगा पेयर कर सकती हैं। ऐसे पीले लहंगे पर अगर नीले या पिंक कलर के डिजाइन्स हो तो वो और भी प्यारे लगते हैं।

Credit: instagram

बीडेड लहंगा चोली

शिफॉन के फैब्रिक में बीडेड लहंगा चोली दुल्हन को एकदम ब्राइडल लुक देती है। ऐसे डिजाइन के लहंगे में तो दुल्हन अपने हल्दी वाले दिन एकदम चमकेगी।

Credit: instagram

जॉर्जेट लहंगा विद मिरर स्टाइल

आपके पीले लहंगे में अगर पूरा ही मिरर वर्क हो तो आपको जॉर्जेट फैब्रिक ही चुनना चाहिए।

Credit: instagram

सिंपल कॉटन लहंगा

कई सारी लड़कियों को अपनी हल्दी पर भी सिंपल लहंगा कैरी करना पसंद होता है। ऐसे में वो ऐसे कॉटन फैब्रिक वाले लहंगे पहन सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं आप भी नहीं खा रहे नकली हल्दी, असली या नकली इस तरह करें पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें