Jan 11, 2025

यूं ही नहीं 52 में है 25 वाला जोश, खाने में इन चीजों को बिल्कुल नहीं छूते CM योगी

Suneet Singh

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं। वह 52 साल की उम्र में भी काफी ऊर्जावान हैं। उनमें 25 के युवाओं सा जोश नजर आता है।

Credit: facebook

Youth Day Shayari Wishes

सात्विक हैं सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ शुद्ध शाकाहारी हैं और सात्विक जीवन जीते हैं। वह तली भुनी मसालेदार चीजों को हाथ तक नहीं लगाते।

Credit: facebook

युवा दिवस की शुभकामनाएं

योग और ध्यान

योगी आदित्यनाथ सुबह सूर्योदय से पहले करीब 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। उनके दिन योग और ध्यान के साथ शुरू होता है।

Credit: facebook

तुलसी का काढ़ा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह के वक्त वह तुलसी का काढ़ा पीते हैं। यह उनकी इम्युनिटी को मजबूत रखता है।

Credit: facebook

सीएम योगी का नाश्ता

बात सीएम योगी के नाश्ते की करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्हें नाश्ते में उबले चने, दलिया और छाछ खूब पसंद है।

Credit: facebook

नाश्ते में फल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाश्ते में मौसमी फल भी शामिल होते हैं। बताया जाता है कि पपीता उनका पसंदीदा फल है।

Credit: facebook

सीएम योगी का लंच

योगी आदित्यनाथ दोपहर में दो रोटी और उबली हुई सब्जियां खाते हैं। दोपहर का भोजन वह अपने लोगों के साथ करना पसंद करते हैं।

Credit: facebook

सिर्फ दो रोटी खाते हैं सीएम

रात के वक्त सीएम योगी दो रोटी और सब्जी खाते हैं। कई बार वह रात में खाना नहीं खाते हैं।

Credit: facebook

रात में सेब और दूध

जिस दिन वह डिनर नहीं करते उस दिन वह रात में एक सेब खाकर सोते हैं। सोने से पहले वह दूध भी पीते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ लड्डू ही नहीं, तिल गुड़ से बनती है ये 10 स्वादिष्ट मिठाई, नाम सुन खाने दौड़ते है लोग

Find out More