Jan 11, 2025
योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं। वह 52 साल की उम्र में भी काफी ऊर्जावान हैं। उनमें 25 के युवाओं सा जोश नजर आता है।
Credit: facebook
योगी आदित्यनाथ शुद्ध शाकाहारी हैं और सात्विक जीवन जीते हैं। वह तली भुनी मसालेदार चीजों को हाथ तक नहीं लगाते।
Credit: facebook
योगी आदित्यनाथ सुबह सूर्योदय से पहले करीब 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। उनके दिन योग और ध्यान के साथ शुरू होता है।
Credit: facebook
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह के वक्त वह तुलसी का काढ़ा पीते हैं। यह उनकी इम्युनिटी को मजबूत रखता है।
Credit: facebook
बात सीएम योगी के नाश्ते की करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्हें नाश्ते में उबले चने, दलिया और छाछ खूब पसंद है।
Credit: facebook
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाश्ते में मौसमी फल भी शामिल होते हैं। बताया जाता है कि पपीता उनका पसंदीदा फल है।
Credit: facebook
योगी आदित्यनाथ दोपहर में दो रोटी और उबली हुई सब्जियां खाते हैं। दोपहर का भोजन वह अपने लोगों के साथ करना पसंद करते हैं।
Credit: facebook
रात के वक्त सीएम योगी दो रोटी और सब्जी खाते हैं। कई बार वह रात में खाना नहीं खाते हैं।
Credit: facebook
जिस दिन वह डिनर नहीं करते उस दिन वह रात में एक सेब खाकर सोते हैं। सोने से पहले वह दूध भी पीते हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!