Dec 30, 2024

गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर मान ली Google के CEO सुंदर पिचाई की ये 10 बातें

Ritu raj

जीवन को बेहतर बनाने वाले उत्पाद

मुझे उन उत्पादों को विकसित करने का शौक है जो जीवन को बेहतर बनाते हैं।

Credit: X/Instagram

जवाब

जीवन में प्रतिक्रिया देने की बजाय, आप जवाब देना सीखें।

Credit: X/Instagram

सीमा बढ़ाएं

ऐसे लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है जो आपको अपने बारे में असुरक्षित महसूस कराते हैं। इस तरह, आप लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे और ज़िंदगी मैं आगे बढ़ते रहेंगे।

Credit: X/Instagram

उत्साहित करने वाले काम

जिंदगी में हमेशा वही काम करें, जिसके बारे में सोचकर आप उत्साहित हो उठे।

Credit: X/Instagram

सोच

अपने आप को और अपनी सोच को किसी प्रकार की सीमाओं में घेरे में बांधकर न रखें।

Credit: X/Instagram

सपने

अपने सपने के लिए जीऔ और अपने दिल की सुनो उन सभी कामों को अपना उद्देश्य बनाओ जो तुम्हें जिंदगी खुलकर जीने पर मजबूर कर दें।

Credit: X/Instagram

क्षमताएं

जीवन में हर दिन अपनी सीमाओं और क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस करो।

Credit: X/Instagram

सच्चा लीडर

सच्चे लीडर वही है, जो केवल अपनी सफलता के बारे में नहीं बल्कि अपने साथियों की सफलता के बारे में सोचे।

Credit: X/Instagram

विफलता

आप जिंदगी में कई बार विफल हो सकते हैं, और इसमें कोई गलत बात नहीं है। इन्ही विफल हुए प्रयासों से आप सीखते हैं, और कुछ बड़ा करते हैं।

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साल भर लोग देंगे आपके हुस्न की मिसाल, बस साड़ी के साथ पहने ऐसे GOLDEN ब्लाउज

ऐसी और स्टोरीज देखें