जिन लहराती जुल्फों के दीवाने हैं Yuzi, जानें सातों दिन उसका कैसे ख्याल रखती हैं धनश्री

Srishti

Jan 4, 2025

तलाक की अफवाह

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की अफवाह तेजी से फैल रही है।

Credit: instagram

New Born Baby Wishes

बालों की चर्चा

इस बीच में धनश्री की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके बालों की चर्चा ज्यादा है।

Credit: instagram

Healthy Habits

लंबी और घनी जुल्फें

धनश्री की लंबी और घनी जुल्फें बेहद सुंदर लगती हैं। मिसेस चहल ने कई इंटरव्यू में अपने हेयर केयर के बारे में बताया भी है।

Credit: instagram

नारियल तेल से चंपी

धनश्री अपने बालों की नारियल तेल से चंपी जरूर करती हैं। उनके बहुत बिजी शेड्यूल होते हैं, लेकिन 10 दिन में एक बार भी चंपी कर लेना काफी है।

Credit: instagram

प्याज का रस

इतना ही नहीं, मिसेस चहल अपने बालों में प्याज का रस लगाती हैं, जिससे उनके बाल क जड़ से मजबूती मिलती है।

Credit: instagram

रात में बाल नहीं धोती

धनश्री ने हेयर केयर टिप्स में ये भी बताया है कि वो कभी रात में बाल नहीं धोती हैं। असल में रात में बाल सूखते नहीं है और टेक्सचर खराब हो जाती है।

Credit: instagram

ट्रिम

दोमुंहे बालों से बाल की ग्रोथ रूक जाती है, इसलिए धनश्री अपने बाल को समय समय पर ट्रिम करती हैं।

Credit: instagram

हाइड्रेशन

चहल की बीवी जानती हैं कि बालों के लिए हाइड्रेशन कितना जरूरी है, इसलिए वो खूब पानी पीती हैं।

Credit: instagram

विटमिन रिच फूड्स

धनश्री अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। विटमिन रिच फूड्स नहीं मिलने पर हेयर टेक्सचर और हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुलजार के 10 मशहूर शेर: वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है

ऐसी और स्टोरीज देखें