बे वजह बेवफाओं को याद किया है...युवाओं के दिलों को छू जाएगी Zakir Khan की ये 10 शायरी

Ritu raj

Dec 27, 2024

बेवफा

बे वजह बेवफाओं को याद किया है, ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।

Credit: Instagram

कामयाबी

कामयाबी हमने तेरे लिए खुद को यूं तैयार कर लिया,मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया।

Credit: Instagram

शून्य

मैं शून्य पे सवार हूँ, बेअदब सा मैं खुमार हूँ, अब मुश्किलों से क्या डरूं, मैं खुद कहर हज़ार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ।

Credit: Instagram

फर्क

हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,उसके सब “लेकिन” मेरे नाम से शुरू होते है और मेरे सारे “काश” उस पर आ कर रुकते है।

Credit: Instagram

इश्क़

मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत, तेरा ज़िक्र ही कहां था, मेरी दास्तान से पहले।

Credit: Instagram

इंतकाम

इंतकाम सारे पूरे किए, पर इश्क अधूरा रहने दिया। बता देना सबको की, में मतलबी बड़ा था। हर बड़े मुकाम पे तन्हा ही मैं खड़ा था।

Credit: Instagram

बेवफाई

हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई, रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।

Credit: Instagram

उम्मीदें

तुम भी कमाल करते हों ,उम्मीदें इंसान से लगा कर,शिकवे भगवान से करते हो।

Credit: Instagram

ख्वाब

मेरे दो चार ख्वाब हैं, जिन्हें में आसमां से दूर चाहता हूं, चाहे जिंदगी गुमनाम रहे, मौत मैं मशहूर चाहता हूं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अदिति से अंबानियों की बहू तक ने 2024 में फ्लॉन्ट किया था ऐसा ब्राइडल लुक, नई दुल्हन देखें

ऐसी और स्टोरीज देखें