Nov 18, 2024
इन शहरों में 40 से कम है AQI, एक शहर में तो सिर्फ 19 AQI
Digpal Singhदिल्ली सहित देश के कई शहरों में भारी प्रदूषण के कारण सांस लेना दूभर हो गया है।
कई शहरों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जो सांसों में जहर घोल रहा है।
अनोखी ट्रेन50 से ज्यादा AQI इंसानी सेहत को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन यहां तो 400 पार है।
देश में कुछ शहर हैं जहां AQI 50 छोड़िए, 40 से भी नीचे हैं। आंकड़े 17 नवंबर के हैं।
असम के नगांव में 40 और तमिल नाडु के पुदुकोट्टई में 39 AQI दर्ज किया गया है।
बिहार के एयरपोर्टकर्नाटक के विजयपुरा में 37, कोप्पल में 36 और मध्य प्रदेश के मैहर में 35 AQI है।
तमिल नाडु के कांचीपुरम में 34, तिरुचिरापल्ली में 33 और कोयंबटूर में 33 AQI है।
केरल के करूर में 32, कर्नाटक के हासन में 30 और तमिल नाडु के तिरुनेलवेल्ली में 28 AQI
कर्नाटक के मेडिकेरी में 23, तमिल नाडु के अरियलुर और तुठुकुडी में 22-22 AQI है।
मिजोरम के आइजॉल में 20 और तमिल नाडु के रामनाथपुरम में सबसे कम 19 AQI है।
Thanks For Reading!
Next: पटना के पांच सबसे बड़े मॉल, शॉपिंग के लिए है बेस्ट
Find out More