Sep 4, 2024

कुत्ता और बंदर ही नहीं, ये जानवर भी जा चुके हैं अंतरिक्ष में; देखें लिस्ट

Anurag Gupta

स्पेस मिशन

कई स्पेस मिशनों में अंतरिक्ष यात्रियों के साथ-साथ जानवरों ने भी अहम भूमिका निभाई हैं।

Credit: Meta-AI

अंतरिक्ष में भेजे गए जानवर

अंतरिक्ष में अबतक मक्खी, कुत्ता, चूहा, बंदर, मेंढक, खरगोश, मकड़ी और कछुआ को भेजा गया था।

Credit: Meta-AI

क्या तबाही मचाएंगे ये एस्टेरॉयड?

क्या थी वजह?

दरअसल, विज्ञानी जानना चाहते थे कि अंतरिक्ष में जानवरों के जीवन पर आखिर क्या प्रभाव पड़ता है।

Credit: Meta-AI

सबसे पहले कौन गया?

अंतरिक्ष में सबसे पहले मक्खियों को भेजा गया था। 20 फरवरी, 1947 को मक्खियों को अंतरिक्ष भेजा गया।

Credit: Meta-AI

सबसे ज्यादा बार गए बंदर

बंदरों को सबसे ज्यादा बार अंतरिक्ष में भेजा गया है। 1949, 1959 और 1961 में बंदरों को भेजा गया था। हालांकि, 1949 में अल्बर्ट-2 नामक बंदर की लौटते समय मौत हो गई थी।

Credit: Meta-AI

ISS में चूहे भेजने की कोशिश

साल 1950 में वैज्ञानिकों ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर चूहे भेजने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचे और गिरकर मर गए।

Credit: Meta-AI

पौधे भी ले गए अंतरिक्ष यात्री

कई बार तो पौधों को लेकर भी अंतरिक्ष यात्रियों ने यात्रा की है। ताकि अंतरिक्ष में पौधों के जीवन के बारे में समझा जा सकें।

Credit: Meta-AI

Thanks For Reading!

Next: अंतर‍िक्ष में कुछ भी स्थिर नहीं, सबकुछ घूमता है; जानें क्यों?