Oct 13, 2024

अंतरिक्ष में कैसे मिलेगा खाना? एस्टेरॉयड भूख मिटाने में करेंगे मदद

Anurag Gupta

एस्टेरॉयड का अलर्ट नहीं

एस्टेरॉयड की चर्चा होते ही ज़हन में एक ही ख्याल आता है कि कहीं एस्टेरॉयड धरती से टकराने तो नहीं वाला है, लेकिन इस बार मामला इससे अलग है।

Credit: Copilot-AI-Images

हैरान करने वाली रिसर्च

खगोलविदों की नई रिसर्च के मुताबिक, एस्टेरॉयड अंतरिक्ष यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

Credit: Copilot-AI-Images

चांद में मिली ये गैस

कहां से आता है भोजन

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेस स्टेशन में धरती से खाना भेजा जाता है। यह बेहद कठिन और खर्चीली व्यवस्था है।

Credit: Copilot-AI-Images

क्या अंतरिक्ष में होगी खेती?

नई रिसर्च तो कुछ ऐसा ही बता रही है कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एस्टेरॉयड ही खाने का इंतजाम कर सकते हैं।

Credit: Copilot-AI-Images

किसने की अनोखी रिसर्च

कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ अर्थ एंड स्पेस एक्सप्लोरेशन के शोधकर्ताओं ने एस्टेरॉयड के भीतर खाने भोजन की पैदावार करने वाला बायोमास तलाशा है।

Credit: Copilot-AI-Images

कैसे होगी पैदावार?

बकौल रिसर्च, भोजन की पैदावार के लिए एस्टेरॉयड में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों और कार्बनिक यौगिकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Credit: Copilot-AI-Images

ब्रह्मांडीय रहस्यों से उठ सकेगा पर्दा

इसकी बदौलत एक्सोप्लैनेट का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जा सकेगा और उन्हें भोजन की दिक्कत नहीं होगी।

Credit: Copilot-AI-Images

Thanks For Reading!

Next: ये है सोलर सिस्टम का सबसे ठंडा ग्रह, हवा की रफ्तार सुन उड़ जाएंगे होश