Sep 21, 2024

धरती के ऊपर दिखा 'शैतान' धूमकेतु; Space स्टेशन से कैप्चर हुआ नजारा

Anurag Gupta

कहां है धूमकेतु

'शैतान' धूमकेतु को अभी सूर्य की परिक्रमा करते हुए धरती के वायुमंडल के ऊपर देखा गया है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

दुर्लभ धूमकेतु

त्सुचिनशान-एटलस धूमकेतु को 'शैतान' धूमकेतु कहा जा रहा है। यह एक लंबी पूंछ वाला धूमकेतु है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

आकाशगंगाओं की हुई टक्कर

किसने किया कैप्चर?

NASA के एस्ट्रोनॉट मैथ्‍यू डॉमिनिक ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धूमकेतु का 'शैतान' अद्भुत नजारा कैप्चर किया।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

धुंधला नजारा

मैथ्‍यू डॉमिनिक ने बताया कि आईएसएस की खिड़कियों के बाहर धूमकेतु त्सुचिनशान-एटलस नंगी आंखों से एक धुंधले तारे जैसा दिखता है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

कौन हैं मैथ्‍यू डॉमिनिक?

आईएसएस पर मौजूद मैथ्‍यू डॉमिनिक SpaceX क्रू-8 मिशन के कमांडर हैं। वह मिल्की-वे के कोर की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

कब जारी हुआ नजारा?

मैथ्‍यू डॉमिनिक ने Comet का टाइम लैप्स वीडियो 'X' पर 20 सितंबर को जारी किया है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

कहां से आया है 'शैतान' धूमकेतु?

ऐसा माना जाता है कि 'शैतान' धूमकेतु सौरमंडल के ऊर्ट क्लाउड से आया है जिस क्षेत्र को अबतक नहीं देखा गया है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

Thanks For Reading!

Next: 24 घंटे में कितनी बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं एस्ट्रोनॉट्स?