Oct 15, 2024
पृथ्वी से लगभग 98 प्रकाश वर्ष दूर मिले अनोखे बाह्यग्रह के वायुमंडल में पानी के अणु मौजूद है।
Credit: Copilot-AI/-Canva
इस बाह्यग्रह का वैज्ञानिक नाम GJ 9827d है, जो 'भाप वाला' ग्रह है और GJ 9827 तारे की परिक्रमा करता है।
Credit: Copilot-AI/-Canva
इस बाह्यग्रह का तापमान ज्यादा होने की वजह से पानी गर्म होकर भाप में तब्दील हो गया होगा और फिर वायुमंडल में समाहित हो गया।
Credit: Copilot-AI/-Canva
सौरमंडल के बाहर मौजूद ग्रहों को बाह्यग्रह कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने अबतक 5000 से ज्यादा बाह्यग्रहों की खोज की है।
Credit: Copilot-AI/-Canva
इस बाह्यग्रह में भाप के रूप में पानी तो मौजूद है, लेकिन 350 डिग्री से ज्यादा का तापमान यहां पर जीवन की मौजूदगी की संभावनाओं को खारिज करता है।
Credit: Copilot-AI/-Canva
हालांकि, इस खोज से ऐसी संभावना जरूर पैदा होती हैं कि अन्य छोटे और चट्टानी बाह्यग्रहों में भी पानी की मौजूदगी हो सकती है। खगोलविद अभी इस ग्रह से जुड़ी हुई और छानबीन करेंगे।
Credit: Copilot-AI/-Canva
ये अनोखा ग्रह गेनीमीड जैसे बर्फीले चंद्रमा की तरह अपने तारे की इतने करीब से परिक्रमा करता है कि पानी बर्फ की परत के नीचे नहीं, बल्कि भाप के रूप में मौजूद रहता है।
Credit: Copilot-AI/-Canva
Thanks For Reading!
Find out More