Oct 15, 2024

वैज्ञानिकों ने खोजा ऐसा ग्रह जहां का पानी है गर्म! क्या हो सकता है जीवन?

Anurag Gupta

कहां मिला अनोखा ग्रह

पृथ्वी से लगभग 98 प्रकाश वर्ष दूर मिले अनोखे बाह्यग्रह के वायुमंडल में पानी के अणु मौजूद है।

Credit: Copilot-AI/-Canva

क्या है अनोखे बाह्यग्रह का नाम

इस बाह्यग्रह का वैज्ञानिक नाम GJ 9827d है, जो 'भाप वाला' ग्रह है और GJ 9827 तारे की परिक्रमा करता है।

Credit: Copilot-AI/-Canva

NASA का नया मिशन लॉन्च

बेहद गर्म है माहौल

इस बाह्यग्रह का तापमान ज्यादा होने की वजह से पानी गर्म होकर भाप में तब्दील हो गया होगा और फिर वायुमंडल में समाहित हो गया।

Credit: Copilot-AI/-Canva

क्या होते हैं बाह्यग्रह?

सौरमंडल के बाहर मौजूद ग्रहों को बाह्यग्रह कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने अबतक 5000 से ज्यादा बाह्यग्रहों की खोज की है।

Credit: Copilot-AI/-Canva

क्या जीवन की है मौजूदगी?

इस बाह्यग्रह में भाप के रूप में पानी तो मौजूद है, लेकिन 350 डिग्री से ज्यादा का तापमान यहां पर जीवन की मौजूदगी की संभावनाओं को खारिज करता है।

Credit: Copilot-AI/-Canva

छोटे बाह्यग्रह

हालांकि, इस खोज से ऐसी संभावना जरूर पैदा होती हैं कि अन्य छोटे और चट्टानी बाह्यग्रहों में भी पानी की मौजूदगी हो सकती है। खगोलविद अभी इस ग्रह से जुड़ी हुई और छानबीन करेंगे।

Credit: Copilot-AI/-Canva

भाप में मौजूद है पानी

ये अनोखा ग्रह गेनीमीड जैसे बर्फीले चंद्रमा की तरह अपने तारे की इतने करीब से परिक्रमा करता है कि पानी बर्फ की परत के नीचे नहीं, बल्कि भाप के रूप में मौजूद रहता है।

Credit: Copilot-AI/-Canva

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में कैसे मिलेगा खाना? एस्टेरॉयड भूख मिटाने में करेंगे मदद