Nov 13, 2024
साल 2024 का चौथा और आखिरी सुपरमून देखने का समय आ गया है। इस सुपरमून को हम 'बीवर मून' के नाम से भी जानते हैं।
Credit: iStock
नवंबर की पूर्णिमा को बीवर मून के नाम से जाना जाता है। इसका नाम बीवर के नाम पर रखा गया है, क्योंकि इन दिनों बीवर आने वाली भीषण ठंड की तैयारियों में जुट जाते हैं।
Credit: iStock
बीवर मून 15 और 16 नवंबर को अपने चरम पर होगा। इस दौरान आसमान में चांद बेहद चमकीला और बड़ा दिखाई देगा।
Credit: iStock
बीवर मून को डिगिंग मून, फ्रॉस्ट मून, स्नो मून, फ्रीजिंग मून, डियर रटिंग मून, और व्हाइटफ़िश मून जैसे नामों से भी जाना जाता है।
Credit: iStock
इन दिनों प्रदूषण की वजह से आसमान साफ नहीं होता है। ऐसे में किसी ऐसी जगह का चयन करें, जहां से आसमान एकदम साफ दिखें और फिर आपको बेहद चमकीला बीवर मून दिख जाएगा।
Credit: iStock
बीवर मून इस साल का चौथा और आखिरी सुपरमून है। इससे पहले अगस्त में स्टर्जन मून, सितंबर में हार्वेस्ट मून और अक्टूबर में हंटर मून दिखा था।
Credit: iStock
अगर इस बार की बीवर मून आप नहीं देख पाएं तो आपको एक साल का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अगला बीवर मून 5 नवंबर 2025 को दिखाई देगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More