Sep 29, 2024
वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अबतक के सबसे बड़े ब्लैक जेट्स की खोज की है।
Credit: copilot-AI-Images
खोजा गया ब्लैक होल जेट्स लगभग 2.3 करोड़ प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ है, जिसका मतलब साफ है कि एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 2.3 करोड़ प्रकाश वर्ष है।
Credit: copilot-AI-Images
हमारी घरेलू मिल्की-वे के एक से दूसरे छोर की दूरी लगभग एक लाख प्रकाश वर्ष है।
Credit: copilot-AI-Images
अब आप खुद सोचिये कि मिल्की-वे जैसी 140 से ज्यादा आकाशगंगा की चौड़ाई जितने विशालकाय हैं ये जेट्स।
Credit: copilot-AI-Images
इन जेट्स को ग्रीक पौराणिक कथाओं में दिग्गजों के राजा के नाम पर 'पोर्फिरियन' नाम दिया गया।
Credit: copilot-AI-Images
ब्लैक होल के ऊपर और नीचे से निकलने वाले जेट्स हमारे सूर्य की तुलना में प्रति सेकंड खरबो गुना अधिक ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं।
Credit: copilot-AI-Images
ब्लैक होल जेट्स से जुड़ी एक स्टडी 18 सितंबर को नेचर जर्नल में प्रकाशित हुई, जो ब्लैक होल और उनके जेट्स की भूमिका को लेकर हमारे ज्ञान का विस्तार कर रही है।
Credit: copilot-AI-Images
Thanks For Reading!
Find out More