Sep 29, 2024

सबसे बड़ा 'ब्लैक होल जेट्स' कौन सा है?

Anurag Gupta

अनोखी खोज

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अबतक के सबसे बड़े ब्लैक जेट्स की खोज की है।

Credit: copilot-AI-Images

ब्लैक होल जेट्स

खोजा गया ब्लैक होल जेट्स लगभग 2.3 करोड़ प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ है, जिसका मतलब साफ है कि एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 2.3 करोड़ प्रकाश वर्ष है।

Credit: copilot-AI-Images

नीले धब्बों वाली गैलेक्सी

मिल्की-वे से बड़े हैं ब्लैक होल जेट्स

हमारी घरेलू मिल्की-वे के एक से दूसरे छोर की दूरी लगभग एक लाख प्रकाश वर्ष है।

Credit: copilot-AI-Images

ब्लैक होल जेट्स के सामने मिल्की-वे कुछ नहीं

अब आप खुद सोचिये कि मिल्की-वे जैसी 140 से ज्यादा आकाशगंगा की चौड़ाई जितने विशालकाय हैं ये जेट्स।

Credit: copilot-AI-Images

क्या है जेट्स का नाम?

इन जेट्स को ग्रीक पौराणिक कथाओं में दिग्गजों के राजा के नाम पर 'पोर्फिरियन' नाम दिया गया।

Credit: copilot-AI-Images

सूर्य से ज्यादा ऊर्जा वाले जेट्स

ब्लैक होल के ऊपर और नीचे से निकलने वाले जेट्स हमारे सूर्य की तुलना में प्रति सेकंड खरबो गुना अधिक ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं।

Credit: copilot-AI-Images

स्टडी हुई प्रकाशित

ब्लैक होल जेट्स से जुड़ी एक स्टडी 18 सितंबर को नेचर जर्नल में प्रकाशित हुई, जो ब्लैक होल और उनके जेट्स की भूमिका को लेकर हमारे ज्ञान का विस्तार कर रही है।

Credit: copilot-AI-Images

Thanks For Reading!

Next: हमारे आकाशगंगा की सर्पिल भुजाओं में क्या है?