Dec 25, 2024

क्या ब्लैक होल को पार किया जा सकता है? जानिए NASA का जवाब

Shishupal Kumar

ब्लैक होल को लेकर कई रहस्य सामने आ चुके हैं, कई आने बाकी है

Credit: NASA-Canva

कुल मिलाकर ब्लैक होल ब्रह्मांड की वो जगह है, जहां सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है

Credit: NASA-Canva

अब सवाल ये है कि जिस तरह हम पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से निकल कर अंतरिक्ष में पहुंच जाते हैं

Credit: NASA-Canva

क्या वैसे ही ब्लैक होल को भी पार किया जा सकता है, उसमें अंदर जाकर बाहर निकला जा सकता है

Credit: NASA-Canva

जवाब है नहीं, ब्लैक होल को पार नहीं किया जा सकता है

Credit: NASA-Canva

जिस ब्लैक होल में जाने के बाद प्रकाश भी नहीं लौट पाता है, पार कर पता है

Credit: NASA-Canva

वहां मनुष्य का जाना ही असंभव है और जाकर वापस आना या फिर आर-पार होने का तो सवाल ही नहीं है

Credit: NASA-Canva

ब्लैक होल में जाने पर, गुरुत्वाकर्षण हमें खींचने लगेगा और उसे टुकड़ों में बांट देगा

Credit: NASA-Canva

अगर आप ब्लैक होल में जाते हैं तो या तो जल जाएंगे या फिर फंसे रह जाएंगे, वापसी संभव नहीं है

Credit: NASA-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है ISRO का Habitat-1, लद्दाख में हुआ इसका परीक्षण; खूब हो रही चर्चा

ऐसी और स्टोरीज देखें