Jan 10, 2025

ब्रह्मांड के बाहर क्या है? कितनी रफ्तार से जाने पर पहुंच सकेंगे वहां

Anurag Gupta

ब्रह्मांड की उत्पत्ति

वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति बिग बैंग से हुई है और फिर धीरे-धीरे इसका विस्तार होने लगा।

Credit: iStock

ब्रह्मांड की आयु

माना जाता है कि ब्रह्मांड लगभग 13.8 अरब साल पुराना है और तब से लगातार आकाशगंगाएं, तारे, ग्रह, ब्लैक होल सहित इत्यादि खगोलीय पिंडों का निर्माण हो रहा है।

Credit: iStock

अनंत ब्रह्मांड

ब्रह्मांड हमारी कल्पनाओं से परे है या यूं कहें कि ब्रह्मांड अनंत है और लगातार उसका विस्तार हो रहा है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड का आखिरी छोर

ब्रह्मांड का कोई आखिरी छोर नहीं है, क्योंकि ब्रह्मांड अनंत है और हर दिशा से समान बढ़ रहा है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड के बाहर क्या है?

जब ब्रह्मांड अनंत है तो उसके परे कोई दूसरी दुनिया नहीं हो सकती है और न ही वहां तक पहुंचा जा सकता है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड के परे जब जा ही नहीं सकते हैं तो रफ्तार की तो कोई बात ही नहीं है।

Credit: iStock

अवलोकनीय ब्रह्मांड

लेकिन एक थ्योरी अवलोकनीय ब्रह्मांड को लेकर है, जो कहती है कि ब्रह्मांड का यदि कोई छोर है तो उसके पार दूसरी दुनिया हो सकती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मंगल ग्रह को 'खा' जाएगा पृथ्वी का चांद, इस दिन देखें दुर्लभ नजारा