Jan 10, 2025
वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति बिग बैंग से हुई है और फिर धीरे-धीरे इसका विस्तार होने लगा।
Credit: iStock
माना जाता है कि ब्रह्मांड लगभग 13.8 अरब साल पुराना है और तब से लगातार आकाशगंगाएं, तारे, ग्रह, ब्लैक होल सहित इत्यादि खगोलीय पिंडों का निर्माण हो रहा है।
Credit: iStock
ब्रह्मांड हमारी कल्पनाओं से परे है या यूं कहें कि ब्रह्मांड अनंत है और लगातार उसका विस्तार हो रहा है।
Credit: iStock
ब्रह्मांड का कोई आखिरी छोर नहीं है, क्योंकि ब्रह्मांड अनंत है और हर दिशा से समान बढ़ रहा है।
Credit: iStock
जब ब्रह्मांड अनंत है तो उसके परे कोई दूसरी दुनिया नहीं हो सकती है और न ही वहां तक पहुंचा जा सकता है।
Credit: iStock
Credit: iStock
लेकिन एक थ्योरी अवलोकनीय ब्रह्मांड को लेकर है, जो कहती है कि ब्रह्मांड का यदि कोई छोर है तो उसके पार दूसरी दुनिया हो सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More