Aug 26, 2024

चांद से हीलियम निकालने की तैयारी में चीन, बना रहा खास लॉन्चर

Anurag Gupta

चीन का कारनामा

चीन चांद की सतह से हीलियम निकाल रहा है और अब इसे धरती पर लाने की कोशिशें भी जारी हैं।

Credit: iStock

मैग्नेटिक लॉन्चर

चीन मैग्नेटिक लॉन्चर बनाने की तैयारी में है। इसके जरिए कार्गो को चांद की सतह से धरती पर भेजा जाएगा।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में कैसा है जीवन?

चांद से क्या लाएगा चीन

चीन चांद से हीलियम सहित अन्य संपदा को धरती पर लाने की कोशिशों में जुटा है।

Credit: iStock

क्या होगा इससे

चीनी वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे पैदा हो रही ऊर्जा संकट से निजात मिल सकता है।

Credit: iStock

कितना होगा खर्च?

मैग्नेटिक लॉन्चर के लिए चीन ने 1510 अरब रुपये का बजट निर्धारित किया है।

Credit: iStock

कब शुरू होगा काम?

हालांकि, 80 मीट्रिक टन वाला मैग्नेटिक लॉन्चर का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा। इसकी तारीख सामने नहीं आई है।

Credit: iStock

बिजली से चलेगा लॉन्चर

लॉन्चर काम करने के लिए केवल बिजली का इस्तेमाल करेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पृथ्वी से टकरा सकता है विनाशकारी बेन्नू? वैज्ञानिक कर रहे जांच