Dec 10, 2024

कोल्ड मून को देखने का आ गया समय, इस ग्रह के साथ देखें नजारा

Anurag Gupta

कोल्ड मून

साल के आखिरी माह दुनिया कोल्ड मून (Cold Moon) देखेगी। आप लोगों ने फुल मून, सुपरमून, हंटर मून, बीवर मून देखें होंगे, लेकिन कोल्ड मून के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होगा।

Credit: iStock

हर साल दिखता है कोल्ड मून

हर साल दिसंबर में कोल्ड मून नजर आता है और इसी माह कड़ाके की ठंड भी पड़ती है। आमतौर पर कोल्ड मून साल की सबसे लंबी रात के आसपास दिखाई देता है।

Credit: iStock

तारकीय नर्सरी क्या है?

क्या है कोल्ड मून

साल के आखिरी पूर्ण चांद को कोल्ड मून कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो साल की आखिरी पूर्णिमा को दिखाई देने वाला चांद कोल्ड मून कहलाता है। इसे लॉन्ग नाइट्स मून और यूल से पहले का चांद भी कहा जाता है।

Credit: iStock

कब दिखाई देगा कोल्ड मून?

इस साल कोल्ड मून 15 दिसंबर को लगभग 4:02 मिनट पर नजर आएगा। इस दौरान कोल्ड मून अपने चरम पर होगा।

Credit: iStock

कैसे देखें कोल्ड मून?

लाइव साइंस के मुताबिक, कोल्ड मून को नंगी आंखों से देखा जा सकेगा, लेकिन दूरबीन की मदद से आप पूर्वी क्षितिज के ऊपर दिखने वाले नारंगी सतह का शानदार नजारा देख सकते हैं।

Credit: iStock

चमकीले तारों से घिरा होगा चांद

कोल्ड मून रात के समय आसमान में कुछ चमकीले तारों और हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति से घिरा रहेगा।

Credit: iStock

कहां चमकेगा चांद?

पूर्णिमा की रात को हमारा चंद्रमा ऑरिगा नक्षत्र में कैपेला के नीचे और ओरियन नक्षत्र में बेतेलगेस के ऊपर चमकेगा और इसके दाईं ओर बृहस्पति ग्रह नजर आएंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सौरमंडल में सर्वाधिक ज्वालामुखी-सक्रिय पिंड कौन सा है? जानें