Nov 20, 2024
कपकपाती ठंड के बीच दिसंबर में आसमान में जमकर आतिशबाजी होने वाली है। एकदम आसमान नए साल का जश्न मनाता हुआ दिखेगा। आपको कई बार 'टूटते हुए तारे' दिखाई देंगे।
Credit: iStock
साल के आखिरी माह में कई खगोलीय घटनाएं होने वाली हैं जिनमें न्यू मून, जेमिनिड मेटियोर शॉवर, कोल्ड मून, उर्सिड्स मेटियोग शॉवर, ब्लैक न्यू मून शामिल हैं।
Credit: iStock
माह की शुरुआत न्यू मून के साथ होगी। एक दिसंबर को 11 बजकर 51 मिनट में नया चांद दिखाई देगा। दरअसल, न्यू मून या अमावस्या, चंदा मामा का पहला चरण होता है। जब चांद, सूर्य और पृथ्वी एक सीध में होते हैं तब यह खगोलीय घटना होती है।
Credit: iStock
जेमिनिड मेटियोर शॉवर 19 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच होगा, लेकिन 13 और 14 दिसंबर की रात को उल्का बारिश अपने चरम पर होगी। बता दें कि इस मेटियोर शॉवर के लिए 3200 फेथॉन नामक एक एस्टेरॉयड जिम्मेदार है।
Credit: iStock
दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के बीच पड़ने वाली पूर्णिमा को कोल्ड मून कहा जाता है। जिसे लॉन्ग नाइट मून भी कहते हैं। इस बार 15 दिसंबर को 2 बजकर 31 मिनट पर कोल्ड मून दिखाई देगा।
Credit: iStock
उर्सिड्स मेटियोर शॉवर सालाना 17 से 24 दिसंबर के बीच होता है, लेकिन 23 दिसंबर की रात को उल्का बौछार अपने चरम पर होगी।
Credit: iStock
ब्लैक न्यू मून एक खास तरह का नया चांद होता है, जो चंद्रमा का एक चरण ही है। विश्व के अधिकांश हिस्सों में 30 या 31 दिसंबर को यह दिखाई देगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More