Oct 6, 2024

Alert! सुदूर अंतरिक्ष में 80 साल बाद होने वाला है महाविस्फोट

Anurag Gupta

दुर्लभ नजारा

80 साल बाद एक बार फिर से सुदूर अंतरिक्ष में एक महाविस्फोट होने वाला है। जिसकी वजह से एक चमकदार रोशनी दिखाई देगी।

Credit: Canva/iStock

कब होगा महाविस्फोट?

महाविस्फोट की घड़ी करीब आ गई है। इसकी कोई स्पष्ट तारीख तो किसी को नहीं पता, लेकिन अब कभी भी रात के वक्त आसमान में एक मेहमान तारा नजर आ सकता है।

Credit: Canva/iStock

सुपरनोवा विस्फोट से दहलेगा अंतरिक्ष

कहां होगा महाविस्फोट?

हमारे जीवनकाल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना पृथ्वी से लगभग 3000 प्रकाश वर्ष दूर कोरोना बोरेलिस तारामंडल में होगी।

Credit: Canva/iStock

नग्न आंखों से देख सकेंगे नजारा?

महाविस्फोट के बाद कोरोना बोरेलिस नामक ब्लेज स्टार की चमक पृथ्वी से भी दिखाई देगी, जिसे नग्न आंखों से देखा जा सकेगा।

Credit: Canva/iStock

मिस किया तो करना होगा लंबा इंतजार

टी कोरोना बोरेलिस तारा अब कभी भी फट सकता है और अगर आपने इस खगोलीय घटना को मिस किया तो फिर आपको 80 साल का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Credit: Canva/iStock

अंतिम बार कब हुआ था महाविस्फोट?

आखिरी बार साल 1946 में सुदूर अंतरिक्ष में महाविस्फोट हुआ था और अब एक बार फिर से यह खगोलीय घटना होने वाली है।

Credit: Canva/iStock

टी कोरोना बोरियालिस क्या है?

टी कोरोना बोरियालिस एक बाइनरी सिस्टम में बंधा हुआ है जिसमें एक विशाल तारा और एक सफेद बौना तारा होता है, लेकिन मौजूदा समय में बौने तारे में थर्मोन्यूक्लियर विस्फोट होने वाला है।

Credit: Canva/iStock

Thanks For Reading!

Next: प्रारंभिक ब्रह्मांड कैसा था? अंधकारमय दुनिया कैसे हुई रोशन