Nov 12, 2024

क्या स्पेस में तेजी से गिरता है वजन?

Anurag Gupta

पिचके गाल

सामने आईं हालिया तस्वीरों में सुनीता विलियम्स कमजोर नजर आ रही हैं। उनके गाल पिचक गए हैं जिसको लेकर लोग चिंतित हैं।

Credit: NASA/Space-Station

क्या सच में गिरता है वजन?

जी, हां। अंतरिक्ष में अगर प्रापर डाइट न ली जाए तो धरती के मुकाबले काफी तेजी से वजन गिरने लगता है।

Credit: NASA/Space-Station

तारा कहां गायब हो गया?

क्यों गिरता है वजन?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बल कमजोर होता है जिसकी वजह से शरीर का वजन महसूस नहीं होता, लेकिन इसका प्रभाव मांसपेशियों और हड्डियों पर होता है।

Credit: NASA/Space-Station

मांसपेशियां हो जाती हैं कमजोर

कम गुरुत्वाकर्षण की वजह से मांसपेशियों का इस्तेमाल भी कम होता है जिसकी वजह से वह कमजोर और पतली हो जाती हैं। ऐसे में अंतरिक्ष यात्री मांसपेशियों की ताकत को बरकरार रखने के लिए व्यायाम करते हैं।

Credit: NASA/Space-Station

जरूरी डाइट

नासा के एक कर्मचारी के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्रियों को अपना वजन मेंटेन रखने के लिए 3500 से 4000 कैलोरी का सेवन करना होता है। अगर अंतरिक्ष यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उनका वजन तेजी से गिरने लगता है।

Credit: NASA/Space-Station

नासा ने क्या कुछ कहा

बकौल नासा, आईएसएस पर मौजूद सभी अंतरिक्षयात्रियों की नियमित जांच हो रही है।

Credit: NASA/Space-Station

कब होगी वापसी?

सुनीता विलियम्स 8 दिनों के मिशन के लिए जून के पहले सप्ताह पर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन वहां पर फंस गईं और अभी उनकी वापसी की तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन अगले साल के दूसरे माह तक वापस आ सकती हैं।

Credit: NASA/Space-Station

Thanks For Reading!

Next: धरती पर कैसे होगा जीवन का अंत, वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला खुलासा