Jan 14, 2025
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
नासा की तस्वीर में किडनी बीन्स (Kidney Beans), जिन्हें राजमा कहा जाता है, जमी हुई प्रतीत हो रही हैं।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
मंगल ग्रह पर दिखने वाली किडनी बीन्स को नहीं खाया जा सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्ध पर मौजूद रेत के टीले हैं।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (MRO) ने मंगल ग्रह का अनोखा नजारा कैप्चर किया है। MRO ने सितंबर 2022 में तस्वीर क्लिक की थी और दिसंबर 2024 में इसे जारी किया गया है।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
मंगल और पृथ्वी दोनों पर टीले आमतौर पर स्थानांतरित होते रहते हैं, लेकिन सर्दियों के दौरान उनमें CO2 की बर्फ जम गई है, जो हवा को रेत उठाने से रोकती है।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
मंगल पर मौजूद टीले वसंत के मौसम तक स्थिर रहते हैं, क्योंकि वसंत में बर्फ पिछलने लगती है।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
इस तरह की तस्वीरें वैज्ञानिकों को यह समझने में मददगार साबित हो सकती है कि क्या कभी मंगल ग्रह पर लंबे समय तक पानी मौजूद था। हालांकि, मंगल पर बर्फ पानी से नहीं, बल्कि CO2 से बनी है।
Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona
Thanks For Reading!
Find out More