Jan 14, 2025

22 करोड़ किमी दूर से पृथ्वी पर आई खास तस्वीर, जमे हुए 'राजमा'...

Anurag Gupta

नासा ने 22 करोड़ किमी दूर मौजूद मंगल ग्रह की एक खास तस्वीर जारी की है।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

क्या है खास

नासा की तस्वीर में किडनी बीन्स (Kidney Beans), जिन्हें राजमा कहा जाता है, जमी हुई प्रतीत हो रही हैं।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

किडनी बीन्स

मंगल ग्रह पर दिखने वाली किडनी बीन्स को नहीं खाया जा सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्ध पर मौजूद रेत के टीले हैं।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

किसने कैप्चर किया नजारा

मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (MRO) ने मंगल ग्रह का अनोखा नजारा कैप्चर किया है। MRO ने सितंबर 2022 में तस्वीर क्लिक की थी और दिसंबर 2024 में इसे जारी किया गया है।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

क्या स्थिर हैं टीले

मंगल और पृथ्वी दोनों पर टीले आमतौर पर स्थानांतरित होते रहते हैं, लेकिन सर्दियों के दौरान उनमें CO2 की बर्फ जम गई है, जो हवा को रेत उठाने से रोकती है।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

कब तक स्थिर रहते हैं टीले

मंगल पर मौजूद टीले वसंत के मौसम तक स्थिर रहते हैं, क्योंकि वसंत में बर्फ पिछलने लगती है।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

पानी के संकेत!

इस तरह की तस्वीरें वैज्ञानिकों को यह समझने में मददगार साबित हो सकती है कि क्या कभी मंगल ग्रह पर लंबे समय तक पानी मौजूद था। हालांकि, मंगल पर बर्फ पानी से नहीं, बल्कि CO2 से बनी है।

Credit: NASA/JPL-Caltech/University-of-Arizona

Thanks For Reading!

Next: पौधे हैं या शिकारी? धरती पर मौजूद वो 5 Plant जो करते हैं कीड़ों का शिकार