Oct 24, 2024

स्पेस में कैसे रोते हैं अंतरिक्ष यात्री; क्यों नहीं बहते हैं आंसू

Anurag Gupta

आंसुओं की धारा

जब आप और हम रोते हैं तो आंसुओं की धारा लग जाती है और वह बहते हुए दिखते भी हैं, लेकिन अंतरिक्ष में ऐसा नहीं होता है।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

अंतरिक्ष का विज्ञान

काफी वक्त पहले कनाडाई स्पेस एजेंसी के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री क्रिस हैडफील्ड ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि स्पेस में रोना कितना अजीब होता है।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

बोइंग की सैटेलाइट फटी

नहीं गिरते हैं आंसू

बकौल हैडफील्ड, स्पेस में आपकी रोते जरूर हैं, लेकिन आपकी आंखों से आंसू नहीं गिरते हैं।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

अजीब नजारा

स्पेस में अगर अंतरिक्ष यात्री रोते हैं तो उनकी आंख के पास आंसुओं की एक गोला (वृत्त) बन जाता है।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

क्या होता है आंसुओं का?

स्पेस में गुरुत्वाकर्षण शून्य होता है, जिसकी वजह से आंसू गिरते नहीं है, बल्कि एक गोलाकार गेंद बन जाती है और आंख के पास तैरती हुए प्रतीत होती है।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

कुछ भी नहीं होता स्थिर

स्पेस में आंसू क्या, कुछ भी स्थिर नहीं होता है। इसी वजह से सुनीता विलियम्स के बाल उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

आंसुओं को पोछ लें

इसी वजह से अंतरिक्ष यात्री आंसुओं को एक कपड़े से पोछ लेते हैं ताकि वह स्पेस स्टेशन में फैले न।

Credit: youtube-com/canadianspaceagency/NASA

Thanks For Reading!

Next: तेज रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहे 4 एस्टेरॉयड; NASA ने जारी किया अलर्ट