Jan 3, 2025

स्पेस में ऑक्सीजन नहीं होती, पर कैसे जिंदा रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स

Anurag Gupta

जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती है सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

Credit: NASA/iStock/Canva

धरती से महज 120 किमी की ऊंचाई तक ही ऑक्सीजन मौजूद है।

Credit: NASA/iStock/Canva

बिगड़ेगा अंतरिक्ष का मौसम

और स्पेस में तो ऑक्सीजन होने का कोई सवाल नहीं खड़ा होता।

Credit: NASA/iStock/Canva

ऐसे में आपने कभी सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स इतने दिनों तक आखिर सांस कैसे लेते हैं।

Credit: NASA/iStock/Canva

स्पेसक्राफ्ट का विज्ञान

एस्ट्रोनॉट्स के लिए डिजाइन किए गए स्पेसक्राफ्ट में ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है। ऐसे में जब तक वे स्पेसक्राफ्ट में रहते हैं उन्हें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ती।

Credit: NASA/iStock/Canva

इसके अलावा आप लोगों ने स्पेसक्राफ्ट के बाहर भी एस्ट्रोनॉट्स को देखा होगा।

Credit: NASA/iStock/Canva

स्पेस सूट में होती है व्यवस्था

जब कभी एस्ट्रोनॉट्स चहलकदमी करते हैं तो उनके स्पेस सूट में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होती है। जिस वजह से उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है।

Credit: NASA/iStock/Canva

Thanks For Reading!

Next: नेबुला की सबसे अद्भुत तस्वीरें, जिसे NASA के ताकतवर टेलीस्कोप हबल स्पेस ने किया है कैप्चर